जम्मू-कश्मीर: हाईवे पर हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 सैन्यकर्मियों की मौत

जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना  में तीन जवानों की मौत हो गई. 

जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना  में तीन जवानों की मौत हो गई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
accident update new

accident (social media)

जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक सड़क दुर्घटना  में तीन जवानों की मृत्यु हो गई. यह हादसा एक सैन्य वाहन के खाई में गिरने से हुआ. इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में बैटरी चश्मा करीब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद वाहन खाई में गिर गया. इस दौरान तीन  सैनिकों की मौके पर मौत हो गई. यहां पर बचाव अभियान तुरंत आरंभ हो गया. 

पुलिस ने मामला दर्ज किया 

Advertisment

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग रामसू-रामबन खंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण बंद हो गया. कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण सड़क तक बह गईं. राजमार्ग की मरम्मत कर यातायात को बहाल किया गया है. भूमि से घिरी घाटी के लिए सेना और सभी नागरिक आपूर्ति इसी राजमार्ग से होकर होती है. इस रणनीतिक राजमार्ग के अस्थायी रूप से बंद होने से घाटी में पेट्रोलियम उत्पादों, खाद्य पदार्थों समेत कई आवश्यक वस्तुओं की कमी हो जाती है. 

वाहन गहरी खाई में गिर गया था

इस दुखद घटना ने दिसंबर 2024 के पुंछ हादसे की याद दिलाई है. उस समय भी सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था. यह हादसा पुंछ में दिसंबर 2024 को मेंढर सब डिविजन के बलनोई क्षेत्र में हुआ था. भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया. यहां पर 5 जवानों की मौत हो गई थी. पांच गंभीर रूप से घायल हुए थे. सेना का वाहन उस समय 300 फीट की गहरी खाई में गिर गया था.

ये भी पढ़ें: 'देश के ऊपर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा', राजनाथ सिंह की PAK को चेतावनी

ये भी पढ़ें: Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की

ये भी पढ़ें: शेर के मुंह में घुसते सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने नहीं हुआ विश्वास!

Accident jammu-kashmir
Advertisment