ISRO ने रच दिया इतिहास, PSLV-C60 SpaDeX मिशन की सफल लॉन्चिंग, यहां पर देखें LIVE

ISRO PSLV-C60 SpaDeX: इसरो का पीसीएलवी-सी60 स्पेडेक्स मिशन सफलता पूर्वक लॉन्चिंग हो गया है. इससे भारत डॉकिंग टेक्नोलॉजी में महारत हासिल कर लेगा. आइए जानते हैं भारत के लिए ये मिशन कितना अहम?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
ISRO PSLV-C60 SpaDeX Mission

पीएसएलवी-सी60 स्पेडेक्स मिशन Photograph: (X/@ISRO)

ISRO PSLV-C60 SpaDeX Mission: भारतीय अतंरिक्ष एजेंसी इसरो ने इतिहास रच दिया. इसरो ने पीएसएलवी-सी60 स्पेडेक्स मिशन की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग कर दी है. आज यानी सोमवार रात 10 बजे इस मिशन के तहत खासतौर से डिजाइन किए गए दो सैटेलाइट लॉन्च किए गए, जिनमें से प्रत्येक का वजन लगभग 220 किलोग्राम है. इनको पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) से लॉन्च किया गया. आइए जानते हैं भारत के लिए ये मिशन कितना अहम है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Trains Delay: कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, देरी से चल रहीं इतनी गाड़ियां, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट

स्पेडेक्स मिशन का मकसद (Spadex Mission Purpose)

भारतीय स्पेस एजेंसी का स्पेडेक्स मिशन का मकसद डॉकिंग टेक्नॉलॉजी में (Docking Technology) महारत हासिल करना है. इसरो का ये मिशन स्पेस सेक्टर में भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि ये भारत के स्पेस स्टेशन के निर्माण में सहायक साबित होगा. इसरो ने इस मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर कीर्तिमान रच दिया है. इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी.

इस मिशन के तहत धरती से 470 किलोमीटर की ऊंचाई पर दो सैटेलाइट्स के बीच डॉकिंग का परीक्षण किया जाएगा. इसमें एक सैटेलाइट को चेंजर और दूसरे को टारगेट कहा जा रहा है. डॉकिंग के बाद दोनों सैटेलाइट्स के बीच पावर ट्रांसफर किया जाएगा.

जरूर पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे राजनाथ, बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की, जानिए- साल के आखिर में दर्शन करना क्यों अहम?

भारत के लिए कितना अहम ये मिशन?

ISRO का ये मिशन भारत के लिए बेहद अहम है. इस मिशन से भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में महारत हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देन बन गया है. डॉकिंग तकनीक से भारत के अतंरिक्ष स्पेस स्टेशन के निर्माण की शुरुआत होगी. इस टेक्नोलॉजी की मदद से ही इसरो अलग-अलग हिस्सों को अंतरिक्ष में जोड़कर एक परमानेंट स्पेस स्टेशन बनाएगा.

जरूर पढ़ें: Turkey ने अकिंसी ड्रोन से सबको चौंकाया! हवा से टारगेट पर मारी सुपरसोनिक मिसाइल, भारत के लिए टेंशन, क्योंकि…

यहां पर देखें- PSLV-C60 SpaDeX Mission की LIVE लॉन्चिंग

जरूर पढ़ें: Black Moon: क्या है ब्लैक मून का रहस्य, आज रात आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा, 2024 को यादगार बनाने का है मौका

 

national news isro latest-news-hindi National News In Hindi Indian Space Station ISRO BREAKING NEWS trending national news latest national news ISRO PSLV-C60 SpaDeX Mission
      
      
Advertisment