अहमदाबाद में AI171 हादसे के बाद से एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ‘सेफ्टी पॉज़’ के कारण कई उड़ानें रद्द या कम की गई थीं. अब कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि एक अगस्त से ये सेवाएं दोबारा से बहाल होंगी. यह प्रक्रिया धीरे-धीरे होगी. एयर इंडिया के अनुसार, बोइंग 787 विमानों की अतिरिक्त जांच और एयरस्पेस रूट की परेशानियों के कारण उड़ान शेड्यूल में बदलाव किया गया था. अब दिल्ली, अहमदाबाद, टोक्यो और सियोल जैसी रूट पर सेवाएं फिर से आरंभ हो रही हैं. वहीं कुछ फ्लाइट्स अभी बंद रहेंगी.
कुछ रूट पर कटौती जारी
बेंगलुरु से लंदन (हीथ्रो) की उड़ाने एक 1 अगस्त से घटकर 4 होने वाली हैं. दिल्ली से बर्मिंघम, पेरिस, मिलान, कोपेनहेगन, वियना और एम्सटर्डम जैसे रूटस पर अभी तक सीमित सेवा ही जारी रहने वाली है. अमृतसर–बर्मिंघम रूट पर 1 सितंबर से दोबारा से 3 उड़ानें बहाल होंगी.
उड़ानें अभी सीमित रहने वाली हैं
दिल्ली से अमेरिका और कनाडा के रूट पर सभी उड़ानें अभी सीमित रहने वाली हैं. मुंबई से न्यूयॉर्क की उड़ान 1 अगस्त से घटकर छह बार प्रति सप्ताह हो जाएगी. दिल्ली से मेलबर्न और सिडनी के लिए 5 उड़ानें हर सप्ताह होंगी.
अस्थायी रूप से बंद रहने वाली हैं सेवाएं
अमृतसर–लंदन (गैटविक), गोवा (मोपा)–लंदन (गैटविक), बेंगलुरु–सिंगापुर और पुणे–सिंगापुर रूट्स पर 30 सितंबर तक किसी तरह की उड़ान नहीं होगी. दिल्ली–नैरोबी सेवाएं 1 से 30 सितंबर तक अस्थायी रूप से बंद रहने वाली हैं.
यात्रियों की फ्लाइट्स शेड्यूल से हटाई गई
एयर इंडिया के अनुसार, जिन यात्रियों की फ्लाइट्स शेड्यूल से हटाई गई. उन्हें दूसरी फ्लाइट्स का विकल्प या पूरा पैसा वापस दिया जाना है. कंपनी ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है.