INDIA ब्लॉक ने सुदर्शन रेड्डी पर लगाया दांव, कानून और न्याय के क्षेत्र में 40 साल का अनुभव, जानें पूरा करियर

सुदर्शन रेड्डी का जन्म आंध्रप्रदेश के रंगा रेड्डी जिले में आठ जुलाई 1946 को हुआ था. इंडिया ब्लाक की ओर से सर्वसम्मति से किया नाम का ऐलान.

सुदर्शन रेड्डी का जन्म आंध्रप्रदेश के रंगा रेड्डी जिले में आठ जुलाई 1946 को हुआ था. इंडिया ब्लाक की ओर से सर्वसम्मति से किया नाम का ऐलान.

author-image
Mohit Saxena
New Update
sudarshan reddy

sudarshan reddy Photograph: (social media)

विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार का नाम तय कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी के नाम का दांव पर लगाया गया है. इसके लिए इंडिया ब्लॉक ने एक मीटिंग रखी थी, जिसमें सर्वसम्मति से सुदर्शन रेड्डी के नाम का ऐलान किया गया है. सुदर्शन रेड्डी का जन्म आंध्रप्रदेश के रंगा रेड्डी जिले में आठ जुलाई 1946 को हुआ था. पढ़ाई लिखाई की बात की जाए तो रेड़ी ने बी.ए., एल.एल.बी. किया है. 

Advertisment

सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में एक

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बी.सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में ऐलान किया. उन्होंने बताया कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में वे एक हैं. उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रह चुका है.’ खड़गे ने कहा,‘वह आंध्र प्रदेश HC के न्यायाधीश, गुवाहाटी HC के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही वे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए भी काम करते रहे हैं.’

2007 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश

उनके करियर में सबसे बड़ा टर्निंग प्लाइंट 27 दिसंबर, 1971 है. उन्हें हैदराबाद में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया गया था. उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में रिट और सिविल मामलों में प्रैक्टिस की है. 1988-90 के दौरान उच्च न्यायालय में सरकारी वकील के रूप में कार्य किया. 1990 के दौरान 6 महीने के समय के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में भी काम किया.

उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय के लिए कानूनी सलाहकार और स्थायी वकील के रूप में काम किया. उन्हें 2 मई, 1995 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. वे पांच दिसंबर 2005 में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए. 12 जनवरी  2007 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया. आठ अगस्त 2011 को सेवानिवृत्त हुए.

ये भी पढ़ें: Vice President Elections: सुदर्शन रेड्डी बने इंडिया गठबंधन के राष्ट्रपति उम्मीदवार, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें:  NDA Meeting: 'नेहरू ने पहले देश बांटा फिर पानी', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet: पर्यटकों के लिए इन शहरों में बनेंगे फाइव स्टार होटल और रिसॉर्ट, नीतीश कैबिनेट में 16 एजेंडों को मिली मंजूरी

सुदर्शन रेड्डी B. Sudarshan Reddy India Block india block candidates
Advertisment