Vice President Elections: सुदर्शन रेड्डी बने इंडिया गठबंधन के राष्ट्रपति उम्मीदवार, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ऐलान

Vice President Elections: इंडी गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा की है.

Vice President Elections: इंडी गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Sudarshan Reddy becomes INDI Alliance Vice President Candidate

विपक्ष ने सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रेड्डी के नाम का ऐलान किया है. सुदर्शन रेड्डी का पूरा नाम- बी सुदर्शन रेड्डी है. खरगे का कहना है कि इंडी गठबंधन ने सर्वसम्मति से सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया है.

Advertisment

एनडीए के सीपी कृष्णन से होगा मुकाबला

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा. खास बात है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारतीय हैं. रिटायर जस्टिस रेड्डी आंध्रप्रदेश से तो जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं. दोनों नेताओं को 21 अगस्त से पहले-पहले नामांकन करना होगा. नौ सितंबर को वोटिंग होगी. 

राजनाथ ने खड़गे से समर्थन मांगा

इससे पहले, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे से बात की थी. उन्होंने एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा था. सूत्रों के अनुसार, 17 अगस्त की रात में दोनों की बात हुई है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी राधाकृष्णन के निर्विरोध चुनने के लिए विपक्ष से बात करेंगे. 

नंबर गेम में एनडीए संसद में आगे

संसद में नंबर गेम की बात करें तो एनडीए के पास पर्याप्त संख्या है. संसद के दोनों सदनों को मिलाकर एनडीए के पास सदन में 423 सांसदों का समर्थन है तो वहीं, इंडी गठबंधन के पास सिर्फ 313 सासंदों का ही समर्थन है. नंबर गेम के लिहाज से अगला वाइस प्रेसिडेंट भी भाजपा खेमे से ही होने वाला है. 

Vice President Election Vice President Elections Sudershan Reddy
Advertisment