/newsnation/media/media_files/2025/03/07/Hy1WcSgcCQwAs31FNnUn.jpg)
Bihar Cabinet: बिहार में अब विकास को रफ्तार देने का प्रयास किया जा रहा है. नीतीश कुमार की अगुवाई में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. इसमें कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें सबसे खास बिहार के बड़े शहरों में फाइव स्टार होटल खोलने की तैयारी है. पहले पटना में तीन होटल का प्रस्ताव है. इनमें पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस शामिल हैं. अब बिहार के राजगीर में दो होटल की तैयारी है. सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, इसके साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेगा.
नीतीश कैबिनेट में पटना के साथ नालंदा और वैशाली में फाइव स्टार होटल खोलने की योजना बनाई गई है. पर्यटकों के लिए नालंदा जिले के राजगीर में सुविधा मिलेगी. राजगीर में पीपीपी (PPP Model) के जरिए दो पांच सितारा होटल और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट का निर्माण और संचालन को मंजूरी दी गई. पटना में तीन फाइव स्टार होटल बनाने की मंजूरी मिली है. दरअसल बिहार ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन का बड़ा स्थल रहा है. मगर यहां पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के होटल काफी कम हैं. ऐसे में नए होटल बनने से विदेशी पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी.
कैबिनेट में इन पर लिया अहम निर्णय
- नीतीश कैबिनेट ने बिहार के अभ्यार्थियों के लिए अहम निर्णय लिया है. अब बिहार की परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा को लेकर मात्र 100 रुपये शुल्क लगेगा. वहीं मुख्य परीक्षा के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है.
- कैबिनेट ने गन्ना उद्योग विभाग की नियमावली 2025 को मंजूरी मिली है. इसके साथ राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को को तीन हजार रुपये मिलेंगे. ये पहले 15000 हजार रुपये था.
- स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय उपेंद्रनाथ वर्मा की जयंती अब राजकीय समारोह के साथ मनाई जाएगी.
- स्वास्थ्य विभाग के तहत बिहार स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली को मंजूरी मिली है.
- 2026 के लिए बिहार सरकार के कार्यालय में अवकाश एक्ट को मंजूरी दी है.
- इसके साथ कैबिनेट बैठक में शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य से जुड़े प्रस्ताव पर सहमति दी है. कई जिलों में सड़कों के निर्माण के साथ अस्पतालों के उन्नयन की योजना को मंजूरी दी है. इसके साथ नए पदों को लाने का फैसला लिया है.