NDA Meeting: 'नेहरू ने पहले देश बांटा फिर पानी', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

NDA Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की मीटिंग में शिरकत की. इस दौरान, पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

NDA Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की मीटिंग में शिरकत की. इस दौरान, पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Slams Congress on Indus water treaty in NDA Parliamentary Meeting

NDA Meeting

NDA Meeting: पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया और बाद में पानी का भी बंटवारा कर दिया. ये कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. दरअसल, नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल हुए. मीटिंग में भाजपा सहित एनडीए के सभी राज्यसभा और लोकसभा सासंद बैठक में शामिल हुए. दिल्ली के पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग (PLB) के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में मीटिंग हो रही है. 

Advertisment

NDA Meeting: नेहरू ने अपनी गलती स्वीकारी की- पीएम मोदी

बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु जल समझौते के तहत 80 फीसद पानी पाकिस्तान को सौंप दिया गया. बाद में खुद नेहरू ने अपने सचिव के माध्यम से अपनी स्वीकार की और कहा कि इसका कोई फायदा नहीं हुआ. ये समझौता पूर्ण रूप से किसान विरोधी था. 

ये भी पढ़ें- NDA Meeting: दिल्ली में एनडीए की बैठक जारी, पीएम मोदी भी हुए शामिल, राधाकृष्णन का हुआ स्वागत

NDA Meeting: पीएम मोदी ने की राधाकृष्णन की तारीफ

बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का स्वागत भी किया. राधाकृष्णन के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि वह ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं. वे बेहद सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं और राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते. इससे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन का स्वागत किया. पीएम मोदी ने पहले उन्हें शॉल उढ़ाया और उसके बाद उन्हें बुके दिया. इस दौरान, वहां मौजूद नेताओं ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. 

NDA Meeting: 20 अगस्त को नामांगन दाखिल करेंगे राधाकृष्णन

बता दें, 17 अगस्त को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी. बैठक के बाद एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया गया था. एक दिन बाद यानी 20 अगस्त को सीपी राधाकृष्णन सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उम्मीद है कि नामांकन के दौरान, सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे. नौ नवंबर को उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे.  

NDA Meeting NDA Parliamentary Meeting
Advertisment