Bondi Beach Attack: होलोकॉस्ट से जान बचाकर ऑस्ट्रेलिया में शुरू की जिंदगी, फिर भी यहूदी होने के वजह से हुई हत्या

Bondi Beach Attack: सिडनी के बोंडी बीच पर हुए अटैक में होलोकॉस्ट सर्वाइवर की हत्या हो गई. हिटलर के अत्याचार से बचे अलेक्जेंडर क्लेटमैन आतंकी हमले में मारे गए. पढ़ें पूरी खबर…

Bondi Beach Attack: सिडनी के बोंडी बीच पर हुए अटैक में होलोकॉस्ट सर्वाइवर की हत्या हो गई. हिटलर के अत्याचार से बचे अलेक्जेंडर क्लेटमैन आतंकी हमले में मारे गए. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
holocaust survivor alex kleytman killed in Bondi Beach Attack

Alex Kleytman

Bondi Beach Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हनुक्का मना रहे लोगों पर रविवार को आतंकी हमला हो गया. अब तक 16 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. हमलावर सगे बाप-बेटे हैं. बाप-बेटे ने उन लोगों को भी मार दिया, जो हिटलर के नरसंहार से भी बच गए थे. इस्राइल के पूर्व प्रवक्ता इयलोन लेवी ने उनकी मौत पर दुख जताया है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलेक्जेंडर क्लेटमैन होलोकॉस्ट सर्वाइवर हैं. वे अपनी पत्नी लारिसा क्लेटमैन और अन्य परिजनों के साथ हनुक्का मना रहे थे. लारिसा ने बताया कि अलेक्जेंडर ने उन्हें बचाने के लिए अपने शरीर को ढाल बना लिया. उन्हें इसलिए गोली लगी क्योंकि उन्होंने मुझे बचाने के लिए खुद को ऊपर उठाया. लारिसा भी होलोकोस्ट सर्वाइवर हैं. दोनों यूक्रेन से थे. उन्होंने होलोकॉस्ट की भयावह यादों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में नई जिंदगी शुरू की. सर्बिया में भयानक परिस्थितियों में होलोकॉस्ट से बचे क्लेटमैन नाजी के अत्याचार से तो बच गए थे लेकिन आंतकवादियों का शिकार हो गए. 

ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bondi Beach Attack: कहां का रहने वाला था यहूदियों को मारने वाला साजिद अकरम? हो गया खुलासा

होलोकॉस्ट सर्वाइवर्स ने बसाई थी यहूदी कम्युनिटी

क्लेटमैन  की मौत पर इस्राइल के पूर्व प्रवक्ता लेवी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई यहूदी कम्युनिटी होलोकॉस्ट सर्वाइवर्स द्वारा बसाई गई थी. वे सुरक्षा ढूंढते-ढूंढते दुनिया के दूसरे छोर पर पहुंच गए थे फिर भी आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई. अलेक्जेंडर अपने दो बच्चों और 11 पोते-पोतियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 

ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Jews Attack: ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले से सतर्क हुए दुनिया भर के देश, लंदन, न्यूयॉर्क और बर्लिन सहित अन्य शहरों ने बढ़ाई सुरक्षा

क्या होता है होलोकॉस्ट

द्वितीय विश्व युद्ध के समय (1941–1945) होलोकॉस्ट एक भयानक नरसंहार था. नाजी जर्मनी ने तानाशाह एडोल्फ हिटलर के नेतृत्व में इसे अंजाम दिया. दावा है कि यहूदियों को होलोकॉस्ट में मुख्य निशाना बनाया गया था. करीब 60 लाख यूरोपीय यहूदियों की हत्या कर दी गई. 

ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया यहूदियों के लिए हो गया है असुरक्षित? गाजा जंग के बाद एक नहीं कई हिंसक हमले

sydney
Advertisment