/newsnation/media/media_files/2025/12/15/sydney-bondi-beach-shooting-accused-are-father-son-belongs-to-pakistan-2025-12-15-12-14-30.jpg)
Bondi Beach Attack Accused
तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया है. तेलंगाना पुलिस ने कहा कि साजिद अकरम असल में हैदराबाद का रहने वाला था. साजिद अकरम वही है, जिसने रविवार को अपने बेटे के साथ बोंडी बीच पर यहूदियों पर फायरिंग की थी. हमले में अब तक 16 यहूदियों की मौत हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद छह बार भारत आए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना पुलिस ने बताया कि साजिद अकरम 27 साल पहले ऑस्ट्रेलिया गया था. वह हैदराबाद में रहने वाले अपने परिवार के साथ बहुत कम ही संपर्क में था. पुलिस ने कहा कि साजिद और उसके बेटे के कट्टरपंथी बनने के पीछे का कारण भारत और तेलंगाना से कोई संबंधित नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद से छह बार भारत आए थे. उनके परिवार तक को इस कट्टर सोच के बारे में जानकारी नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय पुलिस के पास उसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. भारतीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी मामले की जांच में जरूरत पड़ने पर संघीय एजेंसियों और अन्य के साथ सहयोग किया जाएगा.
Sajid Akram, suspect in Bondi beach mass shooting in Australia, originally from Hyderabad, says T'gana police.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2025
Sajid Akram migrated to Australia 27 years ago, had limited contact with family in Hyderabad, says Telangana police. pic.twitter.com/B63lB3v0jW
अब जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस ने साजिद को बोंडी बीच पर ही मार डाला था. वहीं उसका बेटा नवीद अकरम सुरक्षाबलों की गोली में घायल हो गया है. वह अस्पताल में भर्ती है. पुलिस की निगरानी में उसका इलाज हो रहा है. रविवार को सिडनी के बोंडी बीच पर करीब दो हजार पर लोग यहूदी त्योहार हनुक्का मनाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान, बाप-बेटे साजिद-नवीद ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जब दोनों बाप-बेटे फायरिंग कर रहे थे. उस वक्त बीच पर करीब 1 हजार लोग मौजूद थे. 40 लोगों का अब भी इलाज हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Jews Attack: ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले से सतर्क हुए दुनिया भर के देश, लंदन, न्यूयॉर्क और बर्लिन सहित अन्य शहरों ने बढ़ाई सुरक्षा
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा- ये आतंकी कृत्य
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गोलीबारी को यहूदी ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर लक्षित हमला बताया. उन्होंने इसे यहूदी विरोधी और आतंकी कृत्य बताया.
ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया यहूदियों के लिए हो गया है असुरक्षित? गाजा जंग के बाद एक नहीं कई हिंसक हमले
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us