logo-image
लोकसभा चुनाव

इंडोनेशिया में 5.7 तीव्रता का आया भूकंप

इंडोनेशिया में 5.7 तीव्रता का आया भूकंप

Updated on: 24 Mar 2024, 11:20 AM

जकार्ता:

इंडोनेशिया में रविवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की तरफ से ये जानकारी आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह एंडे से 85 किमी दक्षिण पूर्व में आए भूकंप का केंद्र 9.44 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 122.15 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। इसकी गहराई 49.5 किमी थी।

एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह देश है, यहां ज्वालामुखी और भूकंप की एक टेक्टॉनिक बेल्ट, प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ स्थित है, जिसके चलते भूकंप का खतरा रहता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.