Finance Bill: लोकसभा में फाइनेंस बिल 2025 पास, गूगल टैक्स होगा खत्म, अब राज्यसभा में किया जाएगा पेश

Finance Bill 2025 को लोकसभा में मंजूरी मिल चुकी है. अगर इस विधेयक को राज्यसभा में मंजूरी मिल जाती है तो वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट में कुल 50.65 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
nirmala sitharaman news

nirmala sitharaman (social media)

लोकसभा में वित्तीय विधेयक 2025 (Finance Bill) को मंजूरी मिल चुकी है. अब राज्यसभा में इस पास करने की तैयारी है. इस बिल को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रखा था. इसे पास कर दिया गया है. इस संशोधनों में ऑनलाइन विज्ञापन पर छह फीसदी डिजिटल टैक्‍स या 'गूगल टैक्‍स' को खत्म करना शामिल है. इसके साथ 34 अन्‍य संशोधन को जोड़ा गया है. 

Advertisment

राज्यसभा से भी संशोधित वित्तीय बिल 2025 को मंजूरी अगर मिल जाती है तो यह विधेयक जल्द पूरा हो जाएगा. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट में कुल 50.65 लाख करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. यह मौजूदा वित्त वर्ष की तुलना में 7.4 फीसदी की ग्रोथ है. वित्त मंत्री ने संसद में इस प्रस्ताव को पेश के दौरान कहा, उन्होंने विज्ञापनों को लेकर छह प्रतिशत समानीकरण शुल्क रद्द करने का प्रस्ताव पेश किया है. अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिति में अनिश्चितता को दूर करने को लेकर ऑनलाइन विज्ञापनों पर समानीकरण शुल्क खत्म कर दिया जाएगा.' 

पूंजीगत व्यय का प्रस्‍ताव दिया  

आगामी वित्त वर्ष के लिए प्रस्तावित पूंजीगत व्यय 11.22 लाख करोड़ रुपये तय किया है. इसमें 15.48 लाख करोड़ रुपये का  प्रभावी पूंजीगत व्यय है. बजट में 42.70 लाख करोड़ रुपये के सकल टैक्‍स रेवेन्‍यू कलेक्‍शन का अनुमान है. यह 14.01 लाख करोड़ रुपये की सकल उधारी का अनुमान है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर अहम आवंटन किया गया है. एक अप्रैल  2025 से आरंभ होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 5,41,850.21 करोड़ रुपये तय किए गए हैं. यह चालू वित्त वर्ष को लेकर आवंटित 4,15,356.25 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ोतरी है.

ये भी पढ़ें: पंजाब: यौन उत्पीड़न मामले के बाद अब थप्पड़ कांड मे घिरे पादरी बजिंदर सिंह, दूसरी FIR दर्ज

ये भी पढ़ें:  Delhi Budget 2025 : दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 5100 करोड़ रुपए, बजट में सरकार का ऐलान

ये भी पढ़ें: 'ब्लू ड्रम' एक खतरनाक प्रेम कथा, तो क्या मुस्कान और साहिल ने पैक करने के बाद ऐसे किया होगा?

 

Finance Bill pass Finance Bill nirmala Finance Ministe Nirmala Sitharaman
      
Advertisment