/newsnation/media/media_files/2025/06/11/9L647RREwF5y35kqZQUk.png)
Indo-Pakistan Relation (File)
1947 में पाकिस्तान का निर्माण भारत को दबाव में रखने के लिए किया गया था. भारत को तनाव में रखने के इस खेल में चीन एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरा है. ये कहना है कि भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल का. उन्होंने मंगलवार को ये दावा किया है. रूस में भारत के राजदूत के रूप मे कार्यरत रहे सिब्बल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान को तालिबान प्रतिबंध समिति का अध्यक्ष और आतंकवाद निरोधक समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. सुरक्षा परिषद के इस कदम से साफ होता है कि वह इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें– ऑपरेशन सिंदूर को पूरा हुआ एक महीना, कहां-कहां अटैक हुआ, किन-किन हथियारों से पाकिस्तान की भारत ने बैंड बजाई; जानें सबकुछ
पाकिस्तानी फील्ड मार्शल पर निशाना
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान आर्मी चीफ को हिंदू विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से हम वर्षों से बात कर रहे हैं. पाकिस्तान में अब तक कुछ नहीं बदला है. एक कट्टर हिंदू विरोधी नया फील्ड मार्शल बना है. उसके वजह से रिश्ते और खराब हो सकते हैं. हमें पाकिस्तान के साथ बात ही क्यों करनी चाहिए. अगर कश्मीर एजेंडा में नहीं होता तो पाकिस्तान हमसे गंभीर बातचीत नहीं करेगा.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें– शहबाज शरीफ के दावों की निकल गई हवा, पाकिस्तान के सरकारी दस्तावेज में दर्ज हुई ऑपरेशन सिंदूर की तबाही
पाकिस्तान की स्थिति खराब
एक्स पर ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. लेकिन उसे समय-समय पर उसे बेलआउट मिलता रहता है. वर्तमान में पाकिस्तान को आईएमएफ का 22वां बेलआउट पैकेज मिला है. खास बात है कि भारत ने आईएमएफ से 1993 के बाद से कोई भी वित्तीय सहायत नहीं ली है.
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें– All Party Delegation: कोलंबियन सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों को लेकर जताई संवेदना, तो शशि थरूर ने झाड़ दिया
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें– Pakistan: पाकिस्तानी जनता के मुंह पर तमाचा मारकर शहबाज ने आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, जानें इस पद की ताकत