राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया, कहा- हमने बातचीत के लिए बुलाया लेकिन डेढ़ महीने से कोई जवाब नहीं दिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी को पत्र भेजकर बातचीत के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी को पत्र भेजकर बातचीत के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
EC reacts on Rahul Gandhi Statement over Maharashtra Election 2024

EC reacts on Rahul Gandhi Statement (NN)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में धांधली के आरोप लगाए हैं. मामला अब बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी के आरोपों के बीच, चुनाव आयोग ने दावा करते हुिए कहा कि 12 जून को राहुल गांधी को पत्र भेजा गया था, जिसका जवाब अब तक नहीं आया है. पत्र में उन्हें मुद्दे पर बातचीत के लिए बुलाया गया था. चुनाव आयोग ने अब ये पत्र सार्वजनिक कर दिया है.

Advertisment

राहुल गांधी को चुनाव आयोग का जवाब

चुनाव आयोग की मानें तो राहुल गांधी ने सात जून को एक अखबार में लेख छपवाया था और आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र चुनावों में गड़बड़ी हुई थी और ऐसी ही प्रक्रिया आगामी बिहार चुनाव में भी दोहराई जा सकती है. चुनाव आयोग ने अपने पत्र में कहा कि आपके पास अगर अब भी कोई मुद्दे हैं को हमें आप पत्र लिख सकते हैं या फिर व्यक्तिगत मुलाकात भी कर सकते हैं. कृप्या एक सुविधाजनक तारीख और समय ईमेल से साझा करें. 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पर भड़के रोहन जेटली, कहा- मेरे पिता का स्वर्गवास 2019 में हुआ, कृषि कानून 2020 में आए

चुनाव आयोग पहले भी राहुल को दे चुका है जवाब

चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने नवंबर 2024 में चुनाव के बाद ऐसे ही आरोप लगाए थे, जिसका विस्तृत जवाब आयोग ने 24 दिसंबर 2024 को दे दिया था. आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में चुनावी प्रक्रिया में 1 लाख 186 BLO, 288 रिटर्निंग अधिकारी, 139 जनरल ऑब्जर्वर, 1 लाख 26 राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स शामिल थे. चुनावी प्रक्रिया और नियमों के तहत पूरी पारदर्शिता बरती गई थी.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पर बरसे राजनाथ सिंह, कहा- अगर एटमबम है तो फोड़ दें

राहुल गांधी के ये हैं आरोप

राहुल गांधी ने सात जून को एक्स पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 लोकतंत्र में धांधली की एक ब्लूप्रिंट थी. मेरा लेख बताता है कि आखिर ये कैसे हुआ था. अपने लेख में राहुल गांधी ने पांच चरणों की योजना बताई थी, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी, वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ना, निष्पक्ष संस्थाओं को कमजोर करना, मतगणना प्रक्रिया में गड़बड़ी और मीडिया पर कंट्रोल करना शामिल था.

ये भी पढ़ें- ‘चुनाव आयोग वोट चोरी कर रहा है, हमारे पास पक्के सबूत हैं’, राहुल गांधी का गंभीर आरोप

 

rahul gandhi election commission EC Maharashtra Election 2024
      
Advertisment