राहुल गांधी पर भड़के रोहन जेटली, कहा- मेरे पिता का स्वर्गवास 2019 में हुआ, कृषि कानून 2020 में आए

राहुल गांधी के हालिया बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के बेटे भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बोलते वक्त सतर्क रहें. पढ़िए क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी के हालिया बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के बेटे भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बोलते वक्त सतर्क रहें. पढ़िए क्या है पूरा मामला

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Rohan Jaitley Slams Rahul Gandhi over his latest remarks on Arun Jaitley

Rahul Gandhi and Rohan Jaitley (File Photo, NN)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के बेटे ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मेरे पिता पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने दावा किया कि कृषि कानूनों के लिए उन्हें धमकाया है. लेकिन कृषि कानून तो 2020 में आया था और मेरे पिता का स्वर्गवास 2019 में हो गया था. 

अब जानें क्या बोले रोहन जेटली

Advertisment

रोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल गांधी दावा कर रहे हैं कि मेरे स्वर्गवासी पिता अरुण जेटली ने कृषि कानूनों को लेकर उनको धमकाया था. वे शायद भूल रहे हैं तो उन्हें याद दिला दूं कि मेरे पिता का स्वर्गवास 2019 में हुआ था और कृषि कानून 2020 में पेश किया गया था. लेकिन इन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि मेरे पिता के स्वाभाव में ही किसी भी व्यक्ति को धमकाना नहीं था. वे एक कट्टर लोकतांत्रिक व्यक्ति थे. वे हमेशा सहमति बनाने में विश्वास रखते थे. मेरे पिता जी हमेसा खुली चर्चा और आपसी समाधान का आह्वान करते थे. वे ऐसे ही थे, और आज भी उनका यही व्यवहार उनकी विरासत है. 

रोहन ने आगे कहा कि मैं राहुल गांधी की सराहना करता हूं कि अगर वे उन लोगों के बारे में बोलते वक्त सतर्क रहें, जो हमारे साथ नहीं है तो बहुत अच्छा होगा. 

राहुल गांधी ने किया था ये दावा

बता दें, राहुल गांधी शनिवार को वार्षिक कानूनी सम्मेलन-2025 में शामिल हुए थे. इस दौरान, उन्होंने कहा था कि मुझे याद है कि मै जब कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था तो जेटली जी को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया. उन्होंने कहा कि अगर आप सरकार के खिलाफ लड़ेंगे, कृषि कानूनों का विरोध करेंगे तो हमें आपके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी. फिर मैंने उनकी तरफ देखा और कहा कि शायद आपको पता नहीं है कि आप किससे बात कर रहे हैं.

Rohan Jaitley rahul gandhi
Advertisment