राहुल गांधी पर बरसे राजनाथ सिंह, कहा- अगर एटमबम है तो फोड़ दें

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Govt file 11111111

Rajnath Singh: (ANI)

बिहार में निर्वाचन आयोग के एसआईआर प्रक्रिया विवादों के घेरे में आ गई है. मामले में राजनीति हो रही है. विपक्ष इलेक्शन कमीशन पर बिफरा हुआ है. इस बीच, देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों ले लिया है. 

Advertisment

दरअसल, राजनाथ सिंह दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान, उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वे गलत राजनीति कर रहे हैं. मैंने आज के अखबार में एक बड़ी खबर पढ़ी, जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी कर रहे हैं. उन्होंने सीधा-सीधा आरोप लगाया है. वह भी तब जब चुनाव आयोग एक ऐसी संस्था है, जिसकी अपनी साख है. 

'अगर एटम बम है तो तुरंत टेस्ट कर लीजिए'

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर अनर्गल आरोप लगाए हैं. नेेता प्रतिपक्ष को ये सब शोभा नहीं देता है. कांग्रेस पर 1975 में संविधान की हत्या का खून है. राहुल गांधी अब कह रहे हैं कि उन्होंने सबूतों का एटम बम तैयार किया है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास एटम बम है तो उसका टेस्ट तुरंत कर दीजिए. 

अपने आप को संतुलित और सुरक्षित रखिए'

रक्षा मंत्री ने कहा कि सभी सबूत जनता के सामने रखने चाहिए लेकिन सच्चाई ये है कि राहुल के पास न ही कोई फैक्ट हैं और न ही कोई सबूत. सनसनीखेज बातें करना उनकी तो पुरानी आदत है. पहले भी राहुल गांधी ऐसे बयान दे चुके हैं. वे कहते थे कि जिस दिन बोलेंगे, उस दिन भूचाल आ जाएगा. और जब बोले तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहानी हो गई. मैं राहुल गांधी से कहूंगा कि जल्द से जल्द एटम बम फोड़ दीजिए. लेट मत करिए. आप अपने आप को संतुलित और सुरक्षित रखिए. उन्होंने राहुल गांधी से अपील की है कि संवैधानिक संस्थाओं को उनका काम करने दीजिए. कांग्रेस की सेहत के लिए भी ये अच्छा होगा. 

बता दें, एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि मेरे पास चुनाव आयोग के खिलाफ सबूतों का एटम बम है. जिस दिन में वह बम फोड़ दूंगा, उस दिन देश भर में चुनाव आयोग दिखाई भी नहीं देगा.

 

rahul gandhi election commission rajnath-singh
      
Advertisment