कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी हो रहे हैं और हमारे पास इसका ओपन एंड शट प्रूफ है. हमारे पास पक्के सबूत है. राहुल का आरोप है कि वोटों की चोरी में चुनाव आयोग शामिल है. मैं ये हल्के मैं नहीं ले रहा हूं. 100 फीसदी प्रूफ के साथ मैं ऐसा कह रहा हूं. हम जैसे ही इन प्रूफ को जारी करेंगे, वैसे ही पूरा देश जान जाएगा कि इलेक्शन कमिशन वोटों की चोरी कर रहा है. सब साफ हो जाएगा कि आखिर चुनाव आयोग ऐसा क्यों कर रही है.
राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमें संदेह था. लोकसभा में भी संदेह था. हमारा संदेह महाराष्ट्र में थोड़ा आगे बढ़ा है. स्टेट लेवल पर चोरी हुई है. एक करोड़ वोटर्स एड हुए. हम मामले के डिटेल में गए, चुनाव आयोग ने हमारी मदद नहीं की, जिस वजह से हमें खुद गहराई में जाना पड़ा. हमने जांच की और इसमें छह माह का समय लग गया. लेकिन इस जांच के बाद हमें जो मिला है, वह एटम बम है. जब ये फूटेगा तो देश में इलेक्शन कमिशन दिखाई नहीं देगा.
आपको ढूंढकर निकालेंगे
राहुल ने कहा कि मैं बहुत ही गंभीरता से बोल रहा हूं कि जो लोग भी ये काम कर रहे हैं, ऊपर से नीचे तक हम किसी को भी छोड़़ेंगे नहीं. आप देश के खिलाफ काम कर रहे हैं. ये राजद्रोह है. ये सब राजद्रोह से कम नहीं है. आप कहीं भी हों, रिटायर्ड हों या कुछ हो, हम आपको ढूंढकर निकालेंगे. कर्नाटक में इसका खुलासा करेंगे.
ब्लैक एंड व्हाइट में चुनाव आयोग को दिखाएंगे: राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि हमने कर्नाटक में रिसर्च की. हमने वहां भयंकर चोरी पकड़ी है. मैं ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाऊंगा. चुनावा आयोग को ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाऊंगा कि चोरी कैसे की जाती है. लेकिन अब इन लोगों को मालूम हो गया है कि हम इनका खेल समझ गए हैं. हमने एक कॉन्स्टिटयूएंसी में डीप रिसर्च करके सारा सिस्टम निकाल लिया है कि ये कैसे चोरी करते हैं और कौन वोट करता है, कैसे करता है.
चुनाव आयोग जान गया है कि हमें उनका खेल पता है कि इसलिए उन्होंने बिहार में पूरा सिस्टम नया करने का ठान लिया है. वे वोटर को डिलीट करेंगे फिर नए तरीके से वोटर लिस्ट बनाएंगे.