नशे के सौदागरों की तोड़ी कमर, करोड़ों के ड्रग्स की जब्ती-95 पेडलर्स अरेस्ट, जानिए- क्या है ऑपरेशन गरुड़

Operation Garuda: ऑपरेशन गरुड के तहत बड़ी सफलता मिली है. करोड़ों की ड्रग्स की जब्त की गई है. वहीं, 95 ड्रग्स पैडलर्स को भी अरेस्ट किया गया है. आइए जानते हैं कि ये ऑपरेशन गरुड़ क्या है.

Operation Garuda: ऑपरेशन गरुड के तहत बड़ी सफलता मिली है. करोड़ों की ड्रग्स की जब्त की गई है. वहीं, 95 ड्रग्स पैडलर्स को भी अरेस्ट किया गया है. आइए जानते हैं कि ये ऑपरेशन गरुड़ क्या है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Drugs News

नशे के सौदागरों की तोड़ी कमर, करोड़ों के ड्रग्स की जब्ती-95 पेडलर्स अरेस्ट, जानिए- क्या है ऑपरेशन गरुड़

Operation Garuda: नशे के सौदागरों की कमर पर तगड़ी चोट की गई है. करोड़ों रुपये के ड्रग्स की जब्ती से हड़कंप मच गया है. इतना ही 95 ड्रग्स पैडलर्स को अरेस्ट किया गया है. इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली, आंध्र प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में से ड्रग्स जब्त किया जा रहा है. ड्रग्स के कारोबार के खिलाफ ये कार्रवाई ऑपरेशन गरुड़ के तहत की गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ऑपरेशन गरुड़ क्या है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Mirror Bacteria: लैब में गलती से बन गया ‘कोरोना का बाप’, जानें क्या है मिरर बैक्टेरिया, इंसानों का होगा खात्मा!

ऑपरेशन गरुण की सफलता

ऑपरेशन गरुड़ को लेकर दिल्ली साउथ रेंज के ज्वॉइंट सीपी संजय कुमार जैन ने बड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह से ऑपरेशन सफल साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि, 'ऑपरेशन गरुड़' शुरू किया गया है और इस अभियान के तहत हमने तीन सप्ताह में 210 किलोग्राम गांजा (मारिजुआना), 1.7 किलोग्राम कोकीन और 4.5 किलोग्राम हशीश जब्त किया है.’ 

जरूर पढ़ें: One Nation One Election के तहत देश में कितनी बार हो चुके हैं चुनाव? जानिए, रिजिजू ने उड़ाईं कांग्रेस की धज्जियां

अरेस्ट किए गए 95 ड्रग्स पैडलर्स

ज्वॉइंट सीपी संजय कुमार जैन ने आगे बताया कि, ‘हमने 95 लोगों को गिरफ्तार किया है और इसके साथ ही न केवल ड्रग पेडलर बल्कि सप्लायर भी गिरफ्तार किए गए हैं. ड्रग्स की सप्लाई ज्यादातर नॉर्थ-ईस्ट, आंध्र प्रदेश, बिहार से होती थी. अब तक हमने 555 किलोग्राम गांजा (मारिजुआना) जब्त किया है. यह अभियान जारी रहेगा. लोगों को ड्रग्स के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं.’

जरूर पढ़ें: मुस्लिम इलाकों में और कितने बंद पड़े मंदिर? संभल-वाराणसी में टेंपल मिलने से उठा सवाल, अब हिंदू उठाएंगे ये कदम!

क्या है ऑपरेशन गरुड़ (What is Operation Garuda)

देश में ड्रग्स का नेटवर्क खत्म करने के लिए ऑपरेशन गरुड़ शुरू किया गया है. इसकी शुरुआत सीबीआई की ओर से की गई है. नशीली दवाओं की तस्करी पर आपराधिक खुफिया जानकारी के तेजी से आदान-प्रदान के लिए ये ऑपरेशन शुरू किया गया है, ताकि सूचना मिलते ही नशे के कारोबारियों पर एक्शन लिया जा सके.

जरूर पढ़ें: One Nation One Election से भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे मिलेगा बूस्ट? 5 पॉइंट में समझें

national news delhi National News In Hindi Drugs against drugs delhi police drugs news latest national news
      
Advertisment