/newsnation/media/media_files/2025/01/08/7dp2rYHCxNXFQIiixAO5.jpg)
विशाखापट्टनम में पीएम मोदी की रैली Photograph: (DD/ANI)
PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने विशाखापट्टन में एक रोड शो किया. उसके बाद कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की जमकर तारीफ की.
सीएम चंद्रबाबू नायडू की पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि, देश में तीसरी बार एक सरकार चुनी गई और सरकार बनने के बाद एक प्रकार से विधिवत रूप से मेरा ये पहला प्रोग्राम है. पीएम मोदी ने कहा कि दो शानदार स्वागत सम्मान आपने किया, रास्तेभर लोग आशीर्वाद दे रहे थे और आज चंद्रबाबू ने अपने भाषण में सारे शिक्षण लगा दिए हैं. उनके एक एक शब्द की स्प्रिट को उनकी भावना को मैं आदर करता हूं. और मैं आंध्र वासियों से देशवासियों से विश्वास दिलाता हूं कि जो भावना आज चंद्रबाबू प्रकट कर रहे थे हम सब मिलकर के उन लक्ष्यों को अवश्य पार करेंगे.
ये भी पढ़ें: Sheikh Hasina Visa: अभी भारत में ही रहेंगी शेख हसीना, बढ़ाई गई वीजा अवधि, यूनुस सरकार को बड़ा झटका!
पीएम मोदी ने लोगों की सेवा को बताया अपना संकल्प
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "हमारा आंध्र प्रदेश संभावनाओं का और अवसरों को राज्य है, जब आंध्र की ये संभावना साकार होगी तो आंध्र भी विकसित बनेगा और तभी भारत भी विकसित राष्ट्र बनेगा. इसलिए आंध्र का विकास ये हमारा विजन है आंध्र के लोगों की सेवा ये हमारा संकल्प है. आंध्र प्रदेश ने 2047 तक राज्य को करीब-करीब 2.5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी बनाने का लक्ष्य रखा है. इस विजन को साकार करने के लिए चंद्रबाबू की सरकार ने स्वर्ण आंध्र 2047 की पहल की है इसमें केंद्र की एनडीए सरकार भी आंध्र प्रदेश के हर लक्ष्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. इसलिए केंद्र सरकार लाखों करोड़ की योजनाओं में आंध्र को विशेष प्राथमिकता दे रही है."
ये भी पढ़ें: Delhi assembly election 2025: आखिर किस वजह से ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलना चाह रहीं CM Atishi
आंध्र प्रदेश को किया प्रोत्साहित
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आज यहां 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है. ये प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई देंगे. मैं इन प्रोजेक्ट के लिए आंध्र प्रदेश समेत पूरे देश को बधाई देता हूं. आंध्र प्रदेश अपने इनोवेटिव नेचर के कारण आईटी और टेक्नोलॉजी का इतना बड़ा हब है. अब समय है आंध्र प्रदेश नई फीचर्स्टिक टेक्नोलॉजी का सेंटर बने. जो टेक्नोलॉजी अभी डेवलप हो रही है. हम उनमें अभी से लीड लें.
ये भी पढ़ें: PM Modi का विशाखापट्टनम में रोड शो, चंद्रबाबू नायडू-पवन कल्याण भी साथ, कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री