Delhi assembly election 2025: दिल्ली में विधान सभा चुनावों की घोषणा हो गई है और सभी दल सियासी मैदान में उतर चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने जहां सभी 70 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं तो बीजेपी अभी इस मामले में अधर में है. मंगलवार को जैसे ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विधान सभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की, तबसे वह भी निशाने पर आ गए हैं.
इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक और चिट्ठी लिख दी है. आतिशी ने फिर से मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का तत्काल समय मांगा है. आतिशी ने सवाल किया है कि आखिर आपको मिलने का समय देने में ऐतराज क्यों है?
ये भी पढ़ें: MP: कमलनाथ का आरोप- सीनियर नेताओं को बैठकों के बारे में भी नहीं बताया जा रहा, दिग्विजय ने भी जताई नाराजगी
सीएम आतिशी ने चिट्ठी में क्या लिखा
दरअसल, आतिशी ने 5 जनवरी को भी चिट्ठी के जरिए मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा था. उस समय नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने और जोड़ने को लेकर समय मांगा था. लेकिन उसके बाद 7 जनवरी को दिल्ली विधान सभा चुनावों की घोषणा हो गई. अब दिल्ली चुनाव में बस 27 दिन बाकी रह गए हैं. इसी बात के मद्देनजर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि ऐसे में फ्री एंड फेयर चुनाव के लिए आपसे मुलाकात जरूरी है. पूरा देश और मीडिया दिल्ली चुनाव को देख रहा है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव में BJP से अलग चुनाव लड़ेगी JDU! ललन सिंह ने खेला चुनावी कार्ड
दिल्ली विधान सभा चुनाव के बारे में
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया. यहां एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी हो जाएगी. बता दें कि 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं.इससे पहले दिल्ली में 2020 के विधान सभा चुनाव में 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को साल 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों पर जीत मिली थी.