Lalan Singh On Delhi Election: बिहार में जेदीयू और भाजपा पिछले कई सालों से मिलकर काम कर रही है. 2005 से बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं. हालांकि, इस बीच भाजपा और जदयू के रिश्तों में खटास भी आई और नीतीश कुमार ने पाला बदलते हुए भाजपा का साथ छोड़ दिया और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली. दो बार एनडीए से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी गलती स्वीकार की और वापस से भाजपा से हाथ मिला लिया. इन सबके बीच जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
दिल्ली चुनाव में JDU किसके साथ?
फरवरी महीने में दिल्ली में चुनाव होने वाला है. इसे लेकर आप पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस और भाजपा ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इन सबके बीच ऐसी खबरें आ रही थी कि बिहार की बड़ी क्षेत्रीय पार्टी जदयू दिल्ली चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ था कि जदयू अकेले चुनाव लड़ेगी या फिर भाजपा के साथ. हालांकि, अब इस सवाल का जवाब बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले ललन सिंह ने दे दिया है.
भाजपा के साथ जदयू लड़ेगी चुनाव
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए साफ कहा कि दिल्ली के चुनाव में हम लोग एनडीए के साथ हैं. भाजपा के साथ हैं. दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, एनडीए की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Create Buzz: 'नीतीश कुमार को वाजपेयी जी ने बनाया था मुख्यमंत्री, नहीं छोड़ेंगे NDA का साथ'
वहीं, ललन सिंह के इस बयान से यह तो स्पष्ट हो गया है कि जदयू और भाजपा में सबकुछ ठीक है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली चुनाव में कौन बाजी मारता है?