/newsnation/media/media_files/2024/12/25/aNYpqIIK59BsDVR2LArD.jpg)
देशभर में क्रिसमस की धूम Photograph: (X/PTI)
Christmas 2025:देश में क्रिसमस का तैयार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. चर्चों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वे प्रभु यशू को याद कर कैंडल जला रहे हैं. इस मौके पर चर्चों को भी बड़े ही शानदार तरीके से सजाया गया है. उनके चारों ओर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं. चर्चों की सजावट देखते ही बन रही है. यकीन मानिए चर्चों की सजावट ऐसी है कि वो आपके दिल को छू लेगी. ऐसा भी हो सकता है कि सजावट देखकर आपका चर्च से घर ही लौटने का मन ही न करे.
जरूर पढ़ें: Himachal Pradesh में आफत बनीं बर्फबारी! 4 लोगों की मौत, 223 सड़कें बंद, फिर भी पर्यटकों की उमड़ रही भीड़
चर्चों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
राजधानी दिल्ली में क्रिसमस के इस पावन मौके पर चर्चों की भव्यता देखते ही बन रही है. अममून सभी चर्चों पर ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. इस दौरान लोगों रंग बिरंगे और नए कपड़े पहने हुए दिखाई दिए. उनके चेहरे पर क्रिसमस की खुशी देखते ही बन रही थी. वहीं, बच्चों की खुशी का तो क्या ही कहना. वे अपने पेरेंट और दोस्तों के साथ क्रिसमस की खुशी मानने नजर आए. दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च पर भक्तों की भीड़ उमड़ी.
#WATCH | Delhi: People offer prayers and light candles at Sacred Heart Cathedral Church on the occasion of Christmas.#Christmas2024pic.twitter.com/nmPXNi7XII
— ANI (@ANI) December 25, 2024
जरूर पढ़ें: BRICS पर भारत रूस ने कर दिया बड़ा खेला, अंतरराष्ट्रीय राजनीति में मचा दी हलचल, माथा पकड़ कर रो रहा PAK!
यूपी में भी क्रिसमस की धूम
चर्चा का ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश में भी दिखने को मिल रहा है. क्रिसमस के अवसर पर प्रयागराज के एक चर्च में लोग प्रार्थना करते हुए और मोमबत्तियां जलाते हुए दिखे. वहीं, लखनऊ के कैथोलिक चर्च में क्रिसमस समारोह में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि यूपी में लोगों के बीच क्रिसमस को लेकर कितना उत्साहित हैं.
VIDEO | UP: People celebrate Christmas with joy at Cathedral Church in Lucknow.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/BYTXc3anqx
जरूर पढ़ें: Bihar News: BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एग्जाम रद्द की कर रहे थे मांग
कोलकाता में क्रिसमस का नजारा
वहीं, कोलकाता में क्रिसमस को लेकर लोगों की खुशी तो देखते ही बन रही है. पार्क स्ट्रीट इलाके में क्रिसमस की सजावट, रोशनी और भव्यता ने लोगों को दिल को छू लिया. वे उसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. वहीं, क्रिसमस को लेकर प्रशासन और पुलिस अत्यधिक सक्रिय है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
Kolkata, West Bengal: On the occasion of Christmas, people gathers in the Park Street area to enjoy the Christmas decorations, lights, and grandeur. The administration and police have been highly active, deploying forces and ensuring safety to prevent any incidents pic.twitter.com/nHwzhwC3hA
— IANS (@ians_india) December 25, 2024
जरूर पढ़ें: Azerbaijan Plane Crash: रनवे से टकराते ही आग का गोला बन गया विमान, कई फीट ऊंची उठीं लपटें, खौफनाक VIDEOS