नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी सफलता हासिल की है. ड्रग तस्करी के मामले में वांछित आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत प्रत्यर्पित कर लिया है. यह कार्रवाई इंटरपोल और अबू धाबी की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से पूरी की गई.
कुब्बावाला मुस्तफा मुंबई पुलिस के कुर्ला थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 67/2024 के तहत वांछित था. उस पर विदेश से ड्रग्स की खेप भेजकर महाराष्ट्र के सांगली में एक अवैध सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री संचालित करने का आरोप है. इस फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान 126.141 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹2.52 करोड़ आंकी गई है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Drugs Seized: ठाणे में बड़ी ड्रग्स बरामदगी, मिली 2.12 करोड़ की मेफेड्रोन, युवती समेत तीन गिरफ्तार
ऐसे ट्रेस की लोकेशन
CBI की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU) ने इंटरपोल चैनल्स के माध्यम से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया. इसके बाद 25 नवंबर 2024 को आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. अबू धाबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 19 जून 2025 को भारत को सूचना दी कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है, जिसके बाद भारत को एक टीम भेजने की अनुमति दी गई. मुंबई पुलिस की चार सदस्यीय टीम 7 जुलाई को दुबई पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को 11 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया. यहां उसे भारतीय एजेंसियों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें: Mehul Choksi: मेहुल चोकसी को भारत लाने के लिए बेल्जियम जाएगी CBI-ED, प्रत्यर्पण में आएगी ये चुनौती
100 से अधिक भगोड़े लाए वापस
सीबीआई ने बताया कि वह भारत में इंटरपोल की राष्ट्रीय केंद्रीय इकाई के रूप में कार्य करते हुए देशभर की एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय अपराधियों की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण में सहयोग प्रदान करती है. अब तक CBI ने इंटरपोल की मदद से 100 से अधिक भगोड़े अपराधियों को भारत वापस लाने में सफलता प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें: CBI को प्रत्यर्पण में बड़ी सफलता, दो दशक बाद भारत लाई गई मोनिका कपूर
यह भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी जांच में तेजी के लिए CBI, DFS और PSB अधिकारियों की समन्वय बैठक