/newsnation/media/media_files/2025/06/28/thane-drugs-seized-2025-06-28-19-30-15.jpg)
Demo pic Photograph: (social)
Thane Drugs Seized: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस को ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. ठाणे पुलिस ने डोंबिवली के पास खोनी गांव स्थित एक फ्लैट में छापा मारकर करीब 1.93 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2.12 करोड़ रुपये है. इस मामले में एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस उपायुक्त (जोन-III, कल्याण) अतुल जेंडे ने मीडिया को जानकारी दी कि गुरुवार रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. सूचना मिली थी कि डोंबिवली क्षेत्र में एक फ्लैट से ड्रग्स की तस्करी हो रही है. इसके बाद पुलिस टीम ने संबंधित फ्लैट पर छापा मारा.
तीनों आरोपी ड्रग नेटवर्क का हिस्सा
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 21 वर्षीय एक महिला को मौके से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके दो पुरुष साथी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन बाद में उन्हें भी पुलिस ने खोजकर गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी एक संगठित ड्रग नेटवर्क का हिस्सा हैं.
पुलिस के मुताबिक दो पुरुष आरोपी मेफेड्रोन की आपूर्ति और उसके परिवहन का जिम्मा संभालते थे, जबकि महिला आरोपी स्थानीय स्तर पर उसकी डिलीवरी और वितरण का कार्य करती थी. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने मनपाड़ा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Thane Crime News: रेलवे में नौकरी के नाम पर चार लोगों को ठगा, लाखों की लगाई चपत, 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
जारी रहेंगी सख्त कार्रवाइयां
डीसीपी अतुल जेंडे ने मीडिया को बताया कि पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या यह गिरोह किसी बड़े ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है जो राज्य या राज्य के बाहर काम करता है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता है और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Mumbai Gold Smuggling Case: मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का भंडाफोड़, एयर इंडिया का क्रू मेंबर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Mumbai News: मोबाइल गेम खेलने से रोका तो 14 साल की बच्ची ने की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम