/newsnation/media/media_files/2025/11/06/brazilian-model-larissa-nery-reacts-2025-11-06-13-05-03.jpg)
Brazilian model Larissa nery reacts
Brazilian Model Reacts: हरियाणा में 'वोट चोरी' विवाद ने तब अजीब मोड़ ले लिया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई गई एक तस्वीर में ब्राजील की मॉडल लारिसा का पुराना फोटो शामिल पाया गया. यह तस्वीर कथित रूप से मतदाता पहचान पत्रों की गड़बड़ी दिखाने के लिए इस्तेमाल की गई थी. दावा किया गया कि एक ही महिला की फोटो कई वोटर कार्ड पर इस्तेमाल हुई है.
ब्राजीलियन मॉडल की आई प्रतिक्रिया
जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो खुद लारिसा नेरी ने वीडियो जारी कर हैरानी जताई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'X' पर प्रसारित हो रहे अपने वीडियो के स्क्रीनशॉट दोबारा पोस्ट किए.
The Brazilian Model Larissa responds to @RahulGandhi Vote Chori allegation using her pictures in the press conference. She seems surprised 🔔
— Fundamental Investor ™ 🇮🇳 (@FI_InvestIndia) November 5, 2025
I have added subtitles (since she spoke in Portuguese) 🔥🔥🔥#FIpic.twitter.com/1T6YZc0KId
पुर्तगाली भाषा में लारिसा ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि लोग मेरी पुरानी तस्वीर का इस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. उस वक्त मेरी उम्र 18 या 20 साल रही होगी. वे मुझे भारतीय दिखाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं. ये कैसा पागलपन है?'
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/06/brazilian-model-reacts-2025-11-06-12-42-39.jpg)
लोगों का भी आया रिएक्शन
यह मामला तब उभरा जब फैक्ट-चेकर मोहम्मद जुबैर ने वीडियो साझा करते हुए बताया कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई गई तस्वीर किसी भारतीय मतदाता की नहीं है. इसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो गई और लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं - कुछ ने मजाक उड़ाया तो कुछ ने पूछा कि आखिर यह फोटो मतदाता सूची में कैसे पहुंची.
ये था पूरा मामला
बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े पैमाने पर वोटर फ्रॉड को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के कई मतदान केंद्रों पर एक ही महिला की फोटो 22 बार इस्तेमाल की गई. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस 22,000 वोटों से हारी, लेकिन ये महिला कौन है जो 10 बूथों पर वोट डालती है?' हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों ने मतदान के दौरान कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के Hydrogen Bomb पर आया चुनाव आयोग का रिएक्शन, जानिए क्या कहा
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ध्यान भटकाने और विफलता छुपाने में लगे हैं: बीजेपी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us