'कभी सीमा, कभी स्वीटी': राहुल गांधी ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम' - 'ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा चुनाव में 10 सीटों पर 22 बार डाले वोट'

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए हैं. दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ‘H Files’ नामक एक प्रजेंटेशन पेश किया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए हैं. दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ‘H Files’ नामक एक प्रजेंटेशन पेश किया

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Brazil Model cast vote in haryana election

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए हैं. दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ‘H Files’ नामक एक प्रजेंटेशन पेश किया, जिसके माध्यम से उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित 'वोट चोरी' के मामले को उजागर करने का दावा किया. राहुल गांधी का कहना है कि  मामला सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी इसी तरह की शिकायतें सामने आई हैं. 

Advertisment

‘H Files’ में क्या है खास?

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवारों से कई शिकायतें आईं कि मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है. उन्होंने दावा किया कि 'पांच बड़े एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन नतीजे पूरी तरह अलग निकले.'

उनके मुताबिक, पहली बार ऐसा देखा गया कि पोस्टल बैलेट के नतीजे और वास्तविक मतगणना के नतीजे में भारी अंतर था. राहुल ने कहा, 'यह चुनाव नहीं, बल्कि वोट चोरी का ऑपरेशन था.'

फर्जी वोट का सनसनीखेज आरोप

राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि राई विधानसभा क्षेत्र में एक युवती के नाम से 22 वोट डाले गए, वह भी अलग-अलग नामों से और 10 बूथों पर. उन्होंने बताया कि उस युवती ने कभी सीमा, कभी स्वीटी और कभी सरस्वती नाम से मतदान किया. यही नहीं कांग्रेस सांसद ने कहा, 'हमने जांच की तो पाया कि जिस लड़की की तस्वीर वोटर लिस्ट में इस्तेमाल की गई, वह ब्राजील की मॉडल मैथ्यूज फरेरो की फोटो थी.'

राहुल का आरोप पूरे राज्य में वोटों की हेराफेरी

इस खुलासे के बाद राहुल ने सवाल उठाया कि अगर एक ही महिला की नकली पहचान के जरिए 22 वोट डाले जा सकते हैं, तो पूरे राज्य में कितनी बड़ी हेराफेरी संभव है? उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र के साथ मजाक है. जब एक मॉडल की तस्वीर का दुरुपयोग कर वोट डाले जा सकते हैं, तो सिस्टम में कुछ गहराई तक सड़ा हुआ है.

विपक्ष का रुख और सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले की स्वतंत्र जांच करानी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे पास साक्ष्य हैं कि कई सीटों पर वोटिंग पैटर्न में अनियमितता हुई. यह केवल तकनीकी गलती नहीं, बल्कि योजनाबद्ध गड़बड़ी है.'

राजनीतिक माहौल में हलचल

राहुल गांधी के इस खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है, जबकि सत्तारूढ़ दल ने राहुल गांधी के आरोपों को भ्रामक और बेबुनियाद बताया है. 

‘H फाइल्स’ के जरिए राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनावी पारदर्शिता के मुद्दे को केंद्र में ला दिया है. अब सवाल यह है कि क्या यह आरोप केवल राजनीतिक बयानबाज़ी साबित होंगे या वास्तव में इन दावों की जांच से कोई ठोस सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल, हरियाणा की सियासत में यह मामला नए विवाद की चिंगारी बन चुका है.

यह भी पढ़ें - Rahul Gandhi Live: राहुल गांधी का बड़ा दावा - ‘हरियाणा में कुल 2 करोड़ वोटर्स, इनमें से 25 लाख फर्जी'

rahul gandhi hydrogen bomb H Files rahul gandhi
Advertisment