/newsnation/media/media_files/2025/11/05/brazil-model-cast-vote-in-haryana-election-2025-11-05-13-29-12.jpg)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए हैं. दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ‘H Files’ नामक एक प्रजेंटेशन पेश किया, जिसके माध्यम से उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित 'वोट चोरी' के मामले को उजागर करने का दावा किया. राहुल गांधी का कहना है कि मामला सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी इसी तरह की शिकायतें सामने आई हैं.
‘H Files’ में क्या है खास?
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवारों से कई शिकायतें आईं कि मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है. उन्होंने दावा किया कि 'पांच बड़े एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन नतीजे पूरी तरह अलग निकले.'
उनके मुताबिक, पहली बार ऐसा देखा गया कि पोस्टल बैलेट के नतीजे और वास्तविक मतगणना के नतीजे में भारी अंतर था. राहुल ने कहा, 'यह चुनाव नहीं, बल्कि वोट चोरी का ऑपरेशन था.'
फर्जी वोट का सनसनीखेज आरोप
राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि राई विधानसभा क्षेत्र में एक युवती के नाम से 22 वोट डाले गए, वह भी अलग-अलग नामों से और 10 बूथों पर. उन्होंने बताया कि उस युवती ने कभी सीमा, कभी स्वीटी और कभी सरस्वती नाम से मतदान किया. यही नहीं कांग्रेस सांसद ने कहा, 'हमने जांच की तो पाया कि जिस लड़की की तस्वीर वोटर लिस्ट में इस्तेमाल की गई, वह ब्राजील की मॉडल मैथ्यूज फरेरो की फोटो थी.'
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Why is EC not removing duplicates? Because if they remove duplicates, there will be fair elections. If they ensure that there is one entry, one picture, there's a fair election. And EC doesn't want fair elections." pic.twitter.com/EHCwos5Xrc
— ANI (@ANI) November 5, 2025
राहुल का आरोप पूरे राज्य में वोटों की हेराफेरी
इस खुलासे के बाद राहुल ने सवाल उठाया कि अगर एक ही महिला की नकली पहचान के जरिए 22 वोट डाले जा सकते हैं, तो पूरे राज्य में कितनी बड़ी हेराफेरी संभव है? उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र के साथ मजाक है. जब एक मॉडल की तस्वीर का दुरुपयोग कर वोट डाले जा सकते हैं, तो सिस्टम में कुछ गहराई तक सड़ा हुआ है.
विपक्ष का रुख और सरकार पर निशाना
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले की स्वतंत्र जांच करानी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे पास साक्ष्य हैं कि कई सीटों पर वोटिंग पैटर्न में अनियमितता हुई. यह केवल तकनीकी गलती नहीं, बल्कि योजनाबद्ध गड़बड़ी है.'
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Let's get duplicates. They have duplicate photos, we have 223 photos in one booth...we have the same photo appearing again and again. We have a gentleman who is voting 14 times - in booth 508, booth 431. We have another man,… pic.twitter.com/4imVmkmdC7
— ANI (@ANI) November 5, 2025
राजनीतिक माहौल में हलचल
राहुल गांधी के इस खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है, जबकि सत्तारूढ़ दल ने राहुल गांधी के आरोपों को भ्रामक और बेबुनियाद बताया है.
‘H फाइल्स’ के जरिए राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनावी पारदर्शिता के मुद्दे को केंद्र में ला दिया है. अब सवाल यह है कि क्या यह आरोप केवल राजनीतिक बयानबाज़ी साबित होंगे या वास्तव में इन दावों की जांच से कोई ठोस सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल, हरियाणा की सियासत में यह मामला नए विवाद की चिंगारी बन चुका है.
यह भी पढ़ें - Rahul Gandhi Live: राहुल गांधी का बड़ा दावा - ‘हरियाणा में कुल 2 करोड़ वोटर्स, इनमें से 25 लाख फर्जी'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us