/newsnation/media/media_files/2025/11/05/rahul-gandhi-press-conference-today-the-h-files-congress-hydrogen-bomb-ahead-bihar-elections-2025-2025-11-05-12-15-36.jpg)
Rahul Gandhi
Highlights: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने वोटर वेरिफिकेशन मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है. राहुल ने अपनी प्रजेंटेशन की शुरुआत में ही नायब सिंह सैनी का एक वीडियो दिखाया, जिसमें वे व्यवस्था का जिक्र कर रहे थे. इसके बाद हरियाणा के रिजल्ट आए और कांग्रेस हार गई.
राहुल ने कहा- सरकार चोरी, अब की बार, बिहार
राहुल गांधी का आरोप है कि हरियाणा में जो हुआ, वह बिहार में भी होगा. बिहार में भी वोटर लिस्ट में धांधली हुई है. उन्होंने बिहार के पांच वोटरों को मंच पर बुलाया और दावा किया कि इन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. उन्होंने कहा कि इनके पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. बिहार में भी लाखों लोगों का नाम कटा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने किया पोस्ट
3.. 2.. 1.. pic.twitter.com/Fd7kZP8GCy
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
- Nov 05, 2025 13:21 IST
जैसा हरियाणा में हुआ, वैसी ही बिहार में भी होगा
राहुल गांधी का आरोप है कि हरियाणा में जो कुछ हुआ, ठीक वैसा ही बिहार में भी होगा. बिहार की वोटर लिस्ट में धांधली हुई है. उनका दावा है कि मतदाता सूची हमें आखिरी मोमेंट पर दी जाती है. उन्होंने बिहार के भी पांच वोटरों को मंच पर बुलाया, जिन्होंने दावा किया कि इनके नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं. पूरे परिवार के नाम ही वोटर लिस्ट से काट दिया गया है.
- Nov 05, 2025 13:16 IST
यूपी के वोटरों का नाम भी हरियाणा की लिस्ट में
राहुल गांधी ने कहा कि दालचंद यूपी में भी वोटर हैं और हरियाणा में भी वोटर हैं. उनका बेटा भी हरियाणा में वोटर है. हजारों लोग ऐसे हैं, जिनका भाजपा से कोई न कोई रिश्ता है. मथुरा के सरपंच प्रह्लाद का नाम भी हरियाणा की वोटर लिस्ट में कई जगह है.
- Nov 05, 2025 13:11 IST
फर्जी वोट क्यों नहीं हटा रहा चुनाव आयोग? राहुल गाांधी ने दिया जवाब
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Why is EC not removing duplicates? Because if they remove duplicates, there will be fair elections. If they ensure that there is one entry, one picture, there's a fair election. And EC doesn't want fair elections." pic.twitter.com/EHCwos5Xrc
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 13:11 IST
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Let's get duplicates. They have duplicate photos, we have 223 photos in one booth...we have the same photo appearing again and again. We have a gentleman who is voting 14 times - in booth 508, booth 431. We have another man,… pic.twitter.com/4imVmkmdC7
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 13:10 IST
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "What we are doing is making it crystal clear to the people of India what has happened. We are informing the people of India that the PM, HM are not legitimately in Govt, that the CM of Haryana is not legitimately in Govt, that the Govt has… pic.twitter.com/FG76rwI7YD
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 13:03 IST
राहुल गांधी ने दिखाई ब्लर फोटोज वाली वोटर लिस्ट
राहुल गांधी ने ब्लर फोटो वाली वोटर लिस्ट दिखाई. फोटो दिखाकर उन्होंने कहा कि कोई जान ही नहीं सकता है कि ये कौन है. चुनाव आयोग के पास डुप्लीकेट वोटर्स को हटाने का सॉफ्टवेयर हैं तो वे इसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं. इसके लिए एआई की भी कोई जरूरत नहीं होती. कुछ ही सेंकेंड में इसे हटाया जा सकता है लेकिन आयोग ऐसा नहीं करता है. चुनाव आयोग साफ सुथरा चुनाव नहीं चाहता है.
- Nov 05, 2025 12:53 IST
इसलिए आयोग ने हटाई सीसीटीवी फुटेज
हरियाणा की एक्चुअल पोलिंग लिस्ट में एक महिला की फोटो कई जगह दिखाई दी. इनमें से कुछ की उम्र और फोटो में कोई मिलान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये पोलिंग बूथ की लिस्ट है, एक महिला दो पोलिग बूथ में 223 बार दिखाई दे रही है. ईसी को अब बताना होगा कि आखिर ये महिला इतने बार क्यों आई. इसी वजह से आयोग ने सीसीटीवी फुटेज रिमूव कर दी. हरियाणा में इस प्रकार के हजारों उदाहरण है क्योंकि जब सीसीटीवी फुटेज ही नहीं होगी तो कोई कुछ नहीं कर पाएगा.
- Nov 05, 2025 12:42 IST
राहुल ने हरियाणा सीएम की दिखाई फोटो
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "...I want the young people, GenZ of India to understand this clearly because this is about your future...I am questioning the EC, democractic process in India so I am doing it with 100% proof. We are pretty sure that a plan was… pic.twitter.com/i5RatGOVhi
— ANI (@ANI) November 5, 2025 - Nov 05, 2025 12:41 IST
एक युवती ने डाले 22 वोट- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पीसी में एक युवती की फोटो दिखाई, जिसमें फोटो के साथ-साथ अलग-अलग नाम से 22 जगह वोटिंग करने का राहुल गांधी ने दावा किया. राहुल गांधी ने कहा कि इस युवती ने कहीं सीमा, तो कहीं सरस्वती नाम से 22 वोट डाले हैं. राहुल गांधी ने सवाल किया कि ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी. हरियाणा में पांच कैटेगिरी में 25 लाख वोट चोरी हुए. उन्होंने कहा कि हमें पांच लाख 21 हजार से अधिक डुप्लीकेट वोटर मिले हैं. हरियाणा में कुल दो करोड़ वोटर हैं, जिनमें से 25 लाख वोट चोरी के है. इसका मतलब है कि हर आठ में से एक वोट फेक था. इस वजह से कांग्रेस हरियाणा में हारी है.
- Nov 05, 2025 12:32 IST
चुनाव आयोग पर मैं सवाल खड़े कर रहा हूं- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि जब हमने इसकी डिटेल में जाने की कोशिश की तो हमें जो पता चला, हमें उस पर विश्वास नहीं हुआ. मैंने कई बार टीम को क्रॉस चेक करने के लिए कहा. हमने जो देखा, उसे डेटा के साथ 100 प्रतिशत प्रूव करके दिखाएंगे. युवाओं के लिए ये बहुत जरूरी है, क्योंकि उनके वोट चुराए जा रहे हैं. चुनाव आयोग से सवाल कर रहा हूं. हरियाणा के सीएम ने इलेक्शन के दौरान मीडिया से बात की, जिसमें उन्होंने एक व्यवस्था का जिक्र किया है.
- Nov 05, 2025 12:26 IST
हरियाणा में पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर- राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि हरियाणा में क्या हुआ है, हम आज उसके बारे में बताएंगे. कांग्रेस को एग्जिट पोल में बहुमत मिल रहा था. सभी पोल कह रहे थे कि हमारी सरकार बनेगी. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर दिखा.
- Nov 05, 2025 12:21 IST
गुरुनानक जी को किया याद
राहुल गांधी ने कहा कि गुरुनानक जी को याद करते हुए मैं आज की शुरुआत कर रहा हूं. उन्होंने हमेशा सच्चाई का रास्ता दिखाया है. आप देख सकते हैं कि एच फाइल्स आपके सामने है. पूरे देश में चोरी का माहौल है. पूरे देश में ऐसा हो रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us