राहुल गांधी के Hydrogen Bomb पर आया चुनाव आयोग का रिएक्शन, जानिए क्या कहा

Election Commission: राहुल गांधी के हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों पर चुनाव आयोग का रिएक्शन सामने आया है. आइए देखते हैं क्या कुछ आयोग ने कहा.

Election Commission: राहुल गांधी के हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों पर चुनाव आयोग का रिएक्शन सामने आया है. आइए देखते हैं क्या कुछ आयोग ने कहा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
EC Reaction on Rahul Gandhi

EC Reaction Photograph: (Social)

Haryana Vote Manipulation Claim: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में धांधली की गई थी और लगभग 25 लाख वोट चोरी हुए. उनके अनुसार, राज्य के मतदाता सूची में 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर, 93,174 अवैध वोटर और 19.26 लाख ऐसे वोटर थे जिन्हें 'बल्क वोटर' कहा गया. गांधी ने यह भी दावा किया कि हजारों भाजपा समर्थकों ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों जगह मतदान किया, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्न उठता है.

Advertisment

आयोग का आया रिएक्शन

हालांकि, PTI ने ईसी सोर्स के हवाले से बताया कि चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि राहुल गांधी के ये आरोप पूरी तरह निराधार हैं. अधिकारी ने कहा कि हरियाणा में मतदाता सूची को लेकर कोई अपील या आपत्ति दर्ज नहीं की गई थी. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान किसी भी राजनीतिक दल, विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी ने कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी. अधिकारी ने यह भी पूछा कि जब मतदाता सूची में संशोधन और जांच की प्रक्रिया चल रही थी, तब कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट (BLA) जो इस काम के लिए नियुक्त किए जाते हैं, उन्होंने कोई आपत्ति क्यों नहीं उठाई.

पहले ही सामने रखनी थी बात- ईसी

आयोग ने आगे कहा कि बूथ लेवल एजेंट (BLA) राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि होते हैं, जिनका दायित्व होता है कि वे मतदान केंद्रों पर किसी भी अनियमितता या दोहराव को पहचानें और तुरंत उसकी शिकायत करें. चुनाव आयोग का कहना है कि यदि वास्तव में मतदाता सूची में गड़बड़ी थी, तो कांग्रेस के BLAs को यह बात पहले ही सामने रखनी चाहिए थी.

बताया तथ्यों से परे

इस प्रकार, आयोग के अधिकारी ने राहुल गांधी के दावों को तथ्यों से परे बताते हुए स्पष्ट किया कि मतदाता सूची की प्रक्रिया पारदर्शी और सभी दलों के प्रतिनिधियों की भागीदारी में होती है. आयोग का मानना है कि जब किसी दल ने समय रहते कोई दावा या आपत्ति नहीं की, तो बाद में चुनाव परिणामों पर सवाल उठाना उचित नहीं है.

संक्षेप में, राहुल गांधी ने जहां हरियाणा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोट हेरफेर के आरोप लगाए हैं, वहीं चुनाव आयोग ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि किसी भी स्तर पर ऐसी कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई थी.

यह भी पढ़ें: 'कभी सीमा, कभी स्वीटी': राहुल गांधी ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम' - 'ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा चुनाव में 10 सीटों पर 22 बार डाले वोट'

rahul gandhi
Advertisment