राहुल गांधी ध्यान भटकाने और विफलता छुपाने में लगे हैं: बीजेपी

BJP Press Conference: हरियाणा में वोट चोरी और फर्जी वोटर्स के राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अब बिहार में कुछ बचा नहीें है इसलिए राहुल गांधी ध्यान भटका रहे हैं.

BJP Press Conference: हरियाणा में वोट चोरी और फर्जी वोटर्स के राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अब बिहार में कुछ बचा नहीें है इसलिए राहुल गांधी ध्यान भटका रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kiren Rijiju

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू Photograph: (BJP YouTube)

BJP Press Conference: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से हरियाणा में फर्जी मतदाताओं का मुद्दा उठाया. इसके बाद बीजेपी ने भी राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बिहार में अब कुछ बचा नहीं है इसलिए राहुल गांधी ध्यान भटका रहे हैं. इसके साथ ही रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर से अपनी असफलता को छिपाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Advertisment

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, ये प्रेस कॉन्फ्रेंस मेरे लिए सुखद नहीं है क्योंकि ये किसी अच्छे मुद्दे पर नहीं है, ये ऐसा मुद्दा है जिसमें कोई तर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी विफलता को छिपाने के लिए मीडिया को संबोधित किया. रिजिजू ने कहा कि पिछले संसद सत्र में एक महिला की तस्वीर टीशर्ट पर छपवाकर वे दिन भर घूमते रहे, शाम तो उस महिला ने कांग्रेस को इतनी डांट लगाई कि उनकी उम्र को 124 वर्ष बताकर बदनाम किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी समय-समय पर ऐसा करते रहते हैं.

बिहार में अब कुछ बचा नहीं इसलिए भटका रहे ध्यान- रिजिजू

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि आज उन्होंने बिहार में मतदान से हटकर हरियाणा की कहानी सुना रहे हैं. इससे साफ होता है कि बिहार में तो अब कुछ बचा नहीं है, इसलिए वे हरियाणा का मुद्दा उठा रहे हैं. रिजिजू ने कहा कि उन्होंने फिजूल की बातों पर टिप्पणी की. वो सब फर्जी था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे किसी विदेशी महिला का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वो विदेश जाते हैं, संसद चलते समय राहुल गांधी चुपके से कंबोडिया चले जाते हैं थाईलैंड चले जाते हैं. बिहार में चुनाव प्रचार चल रहा है वो कोलंबिया चले गए. वो विदेश जाते रहते हैं उन्हें विदेश से जो प्रेरणा मिलती है उसके लेकर उनकी टीम को जानकारी दे देते हैं और उसके बाद समय को बर्बाद करते हैं.

एग्जिट पोल या ओपिनियन पोल में हमेशा बदलाव हुए- रिजिजू

रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को मुद्दों पर बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस हरियाणा में जीत रही थी, लेकिन एग्जिट पोल या ओपिनियन पोल में हमेशा बदलाव हुए हैं. 2004 में हम भी अपनी जीत को पक्की मान रहे थे, एग्जिट पोल और ओपिनियम पोल बीजेपी और एनडीए को जिता रहे थे, लेकिन जब चुनाव के नतीजे आए तो हम हार गए. रिजिजू ने कहा कि हमने तो रोना-धोना नहीं किया. चुनाव आयोग को गाली नहीं दी. लेकिन हमने उसे स्वीकार किया यूपीए गठबंधन को जीत की बधाई दी.

सीएम सैनी के 'व्यवस्था' वाले शब्द का बीजेपी ने बताया मतलब

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग की बात मैं नहीं कहूंगा, बीजेपी का नाम लिया है तो बीजेपी के मुख्यमंत्री की एक क्लिप को चलाकर नाम लिया है इसलिए मैं उसका जवाब दूंगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम ने कहा कि हम चुनाव जीतेंगे हमारी अच्छी व्यवस्था है. ये व्यवस्था क्या है हमारा अनुशासन, हमारा काडर, हमारे कार्यकर्ता, हमारे नेता का समर्पण ये हमारी व्यवस्था है ये हमारा समर्पण है. इसलिए हम विश्वास से कहते हैं कि हम चुनाव जीतेंगे. यही हमारी व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें: 'कभी सीमा, कभी स्वीटी': राहुल गांधी ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम' - 'ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा चुनाव में 10 सीटों पर 22 बार डाले वोट'

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के Hydrogen Bomb पर आया चुनाव आयोग का रिएक्शन, जानिए क्या कहा

Bihar Election 2025 BJP Kiren Rijiju rahul gandhi
Advertisment