Durgapur Gang Rape: ‘बंगाल अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा’, दुर्गापुर रेप पीड़िता से मिले बंगाल के राज्यपाल

Durgapur Gang Rape: दुर्गापुर रेप पीड़िता से बंगाल के राज्यपाल ने अस्पताल में मुलाकात की. उन्होंने छात्रा की स्थिति जानी. राज्यपाल ने पीड़िता के माता-पिता को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Durgapur Gang Rape: दुर्गापुर रेप पीड़िता से बंगाल के राज्यपाल ने अस्पताल में मुलाकात की. उन्होंने छात्रा की स्थिति जानी. राज्यपाल ने पीड़िता के माता-पिता को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
West Bengal Guv CV Ananda Bose Murshidabad visit amid Violence against new waqf laws

Durgapur Gang Rape

Durgapur Gang Rape: बंगाल के दुर्गापुर में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म का मामला इन दिनों सुर्खियों में हैं. पीड़ित छात्रा मेडिकल की स्टूडेंट है. वह डॉक्टर बनने के लिए ओडिशा से बंगाल शिफ्ट हुई थी. इस बीच, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़ित छात्रा और उसके माता-पिता से मुलाकात की. बोस एक दिन पहले ही अस्पताल गए थे. वहां उन्होंने छात्रा की स्थिति जानी.  

Advertisment

अस्पताल में उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने घटना पर चिंता जाहिर की और कहा कि महिलाओं के लिए बंगाल अब सुरक्षित नहीं है. बंगाल कोे महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए दूसरा पुनर्जागरण बहुत आवश्यक है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 

माता-पिता को न्याय दिलाने का भरोसा

माता-पिता को न्याय दिलाने का राज्यपाल ने आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि घटना के बार में पहले ही उन्होंने डिटेल्ड रिपोर्ट ले ली है. दुर्गापुर में मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

गैंग रेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bengal Rape Case: रात 12.30 बजे या फिर रात 8 बजे हुआ दुष्कर्म, पुलिस ने झूठ बोला या फिर ममता बनर्जी ने?

आरोपियों से पूछताछ जारी

एक दिन पहले पुलिस ने शेख नसीरूद्दीन और सफीफुल शेख को कोर्ट में पेश किया और नौ दिनों की रिमांड ले ली है. तीन आरोपी पहले से ही पुलिस की रिमांड पर हैं. पांचों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. 

गैंग रेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- बंगाल में दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर CM ममता का विवादित बयान, कहा- 'लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए'

ये हैं पांचों आरोपियों के नाम

अपु बाउरी (21), फिरदौस शेख (23) और शेख रियाजुद्दीन (31),  शेख नसीरूद्दीन और सफीफुल शेख 

घटना के खिलाफ भाजपा कर रही है प्रदर्शन 

भाजपा मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. भाजपा नेता लगातार उन्हें सांत्वाना दे रहे हैं. भाजपा नेता और बंगाल के नेता प्रतिपक्ष ने ममता सरकार पर कड़ा हमला किया है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन की भी आलोचना की है. मामले में भाजपा ने ममता सरकार पर लीपापोती का आरोप लगाया है और घटना को दुखद बताया.  

गैंग रेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Crime News: बंगाल में एक और मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सहयोगी हिरासत में, डिनर के लिए निकली थी महिला

West Bengal Durgapur
Advertisment