बंगाल में दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर CM ममता का विवादित बयान, कहा- 'लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए'

Durgapur Gangrape Case: ममता बनर्जी ने कहा कि तीन हफ्ते पहले ओडिशा के समुद्र तट पर तीन लड़कियों के साथ रेप की घटना हुई थी, लेकिन वहां की सरकार पर कोई सवाल नहीं उठाया गया.

Durgapur Gangrape Case: ममता बनर्जी ने कहा कि तीन हफ्ते पहले ओडिशा के समुद्र तट पर तीन लड़कियों के साथ रेप की घटना हुई थी, लेकिन वहां की सरकार पर कोई सवाल नहीं उठाया गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Mamta on durgapur gang rape case

CM Mamta Photograph: (Social)

Durgapur Gang Rape Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा बयान दिया है, जिसने नया विवाद खड़ा कर दिया है.

Advertisment

ममता बनर्जी ने कहा कि 'लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए. बच्चियों को खुद भी अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए.' उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद 'शॉकिंग' है और सरकार अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शेगी नहीं. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं.

मेडिकल कॉलेज पर लगाया आरोप

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 'इस मामले में राज्य सरकार को घसीटना गलत है. यह एक निजी मेडिकल कॉलेज की लापरवाही है, क्योंकि छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होती है.' ममता ने सवाल उठाते हुए कहा कि 'लड़की रात 12:30 बजे बाहर क्यों निकली? कॉलेज प्रशासन को यह ध्यान रखना चाहिए कि छात्राएं देर रात बाहर न जाएं, खासकर तब जब कॉलेज जंगल के पास स्थित हो.'

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ममता बनर्जी ने कहा कि तीन हफ्ते पहले ओडिशा के समुद्र तट पर तीन लड़कियों के साथ रेप की घटना हुई थी, लेकिन वहां की सरकार पर कोई सवाल नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है. पुलिस पूरी तत्परता से जांच कर रही है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.' वहीं, पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को दस दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है.

ये है पूरा मामला

बता दें कि यह घटना शुक्रवार रात की है. पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के शोभापुर इलाके के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सेकंड ईयर की छात्रा है. आरोप है कि देर रात जब वह हॉस्टल से बाहर निकली, तभी कुछ युवकों ने उसे जबरन पकड़कर सुनसान इलाके में ले जाकर गैंगरेप किया.

यह भी पढ़ें: Crime News: बंगाल में एक और मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सहयोगी हिरासत में, डिनर के लिए निकली थी महिला

Durgapur Crime news west bengal news state news state News in Hindi
Advertisment