/newsnation/media/media_files/2025/07/20/drug-racket-two-arrested-2025-07-20-23-49-04.jpg)
demo pic Photograph: (Social)
Crime News: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली यह छात्रा शुक्रवार रात कॉलेज परिसर के बाहर अपने एक दोस्त के साथ डिनर के लिए गई थी, तभी उसके साथ यह घटना हुई. पुलिस ने मामले में छात्रा के एक सहयोगी को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, छात्रा शुक्रवार रात करीब आठ से नौ बजे के बीच अपने दोस्त के साथ कॉलेज परिसर के बाहर स्थित एक रेस्तरां में खाना खाने गई थी. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और कथित रूप से उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. घटना के बाद पीड़िता गंभीर हालत में मिली, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
पिता ने सुनाई बेटी की आपबीती
छात्रा के पिता ने बताया कि रात करीब 10 बजे उनकी बेटी की सहेली ने फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी पढ़ाई के लिए दुर्गापुर में रहती है. शुक्रवार रात उसकी एक सहपाठी उसे खाने के बहाने बाहर ले गई, लेकिन जब दो-तीन और लोग वहां पहुंचे तो वह सहेली उसे छोड़कर भाग गई. उन लोगों ने मेरी बेटी के साथ बलात्कार किया.'
पीड़िता के पिता ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नाकाम है. उन्होंने कहा, 'इतनी गंभीर घटना के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. कॉलेज परिसर से बाहर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है.'
पीड़िता की मां ने लगाई न्याय की गुहार
छात्रा की मां ने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि बेटी अपने दोस्त के साथ सिर्फ डिनर के लिए गई थी, लेकिन देर रात उसे गंभीर हालत में पाया गया. माता-पिता को घटना की जानकारी मिलने के बाद वे शनिवार सुबह दुर्गापुर पहुंचे और पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.
दुर्गापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक सहयोगी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में बोर हो रहा था बेटा, तो बोरियत दूर करने के लिए मां को मार डाला, थाने में किया सरेंडर