Bengal Rape Case: रात 12.30 बजे या फिर रात 8 बजे हुआ दुष्कर्म, पुलिस ने झूठ बोला या फिर ममता बनर्जी ने?

Bengal Rape Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की जान को खतरा है.

Bengal Rape Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की जान को खतरा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM File 3

Mamata Banerjee (ANI)

Bengal Rape Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 23 साल की मेडिकल छात्रा से हुआ गैंगरेप इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. पीड़ित छात्रा के पिता ने बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की जान खतरे में है. उसे भुवनेश्वर जैसी किसी सुरक्षित जगह पर भेजा जाए.

Advertisment

ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा का निशाना

मामले में एक दिन पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि रात 12.30 बजे एक लड़की को कॉलेज से बाहर ही कैसे जाने दिया गया है. संस्थान को ऐसी अनुमति नहीं देनी चाहिए थी. खुद लड़कियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. अब भाजपा इस बयान पर आपत्ति जताई है. भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी का ये बयान निंदनीय है. उन्होंने जनता को गुमराह किया है. मामले में सीएम का कहना है कि घटना रात साढ़े 12 बजे की है, जबकि पुलिस का कहना है कि घटना रात आठ बजे के आसपास की है. 

ये भी पढ़ें- बंगाल में दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर CM ममता का विवादित बयान, कहा- 'लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए'

अब जानें आखिर क्या है पूरा मामला

दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है. पीड़िता ओडिशा की रहने वाली है और डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए वह बंगाल आई थी. घटना वाले दिन वह अपने एक दोस्त के साथ रात में करीब आठ बजे हॉस्टल से डिनर करके बाहर निकली थी. कुछ लोगों ने उनका पीछा करके उन पर हमला कर दिया. पीड़िता का दोस्त मौके से भाग गया. वहीं, पीड़िता आरोपियों के चंगुल में फंस गई. उन्होंने पीड़िता के साथ रेप किया. पीड़िता के पिता को शक है कि वह दोस्त भी अपराधियों के साथ मिला हो सकता है.  

पीड़िता के पिता का कहना है कि मेरी बेटी बार-बार कह रही है कि वह जीना नहीं चाहती. वह हमेशा बोलती रहती है कि उसे अब मर जाना चाहिए. मुझे डर है कि वह खुद को कहीं नुकसान न पहुंचा ले. उसे तुरंत भुवनेश्वर या फिर किसी अन्य सुरक्षित जगह लेकर जाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Crime News: बंगाल में एक और मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सहयोगी हिरासत में, डिनर के लिए निकली थी महिला

अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में अब तक तीन आरोपियों, अपु बाउरी (21), फिरदौस शेख (23) और शेख रियाजुद्दीन (31) को गिरफ्तार कर लिया है. चौथा आरोपी फरार है, उसकी तलाश जारी है. तीनों आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर हैं.

Mamata Banerjee
Advertisment