Amrit Udyan: आम लोगों के लिए इस दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, ये है पूरा शेड्यूल

Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान इस बार फरवरी से लेकर मार्च तक आम लोगों के लिए खुलेगा. सोमवार को छोड़कर हर दिन लोग अमृत उद्यान में भ्रमण कर सकेंगे. हालांकि इस दौरान सोमवार के अलावा भी कुछ विशेष दिनों में भी अमृत उद्यान बंद रहेगा.

Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान इस बार फरवरी से लेकर मार्च तक आम लोगों के लिए खुलेगा. सोमवार को छोड़कर हर दिन लोग अमृत उद्यान में भ्रमण कर सकेंगे. हालांकि इस दौरान सोमवार के अलावा भी कुछ विशेष दिनों में भी अमृत उद्यान बंद रहेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
amrit udyan 21 january

फरवरी में खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान Photograph: (Social Media)

Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan: अगर आप भी राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में घूमना चाहते हैं तो जल्द प्लान बना लीजिए. क्योंकि साल में एक बार खुलने वाला अमृत उद्यान फरवरी में आम लोगों के खुलेगा. उसके बाद आम जनता अमृत उद्यान में रजिस्ट्रेशन और टिकट लेकर घूम सकेगी. अमृत उद्यान की ओपनिंग को लेकर राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान जारी किया.

Advertisment

फरवरी से मार्च तक खुला रहेगा अमृत उद्यान

राष्ट्रपति भवन के बयान में कहा गया है कि, राष्ट्रपति भवन ने अपने प्रसिद्ध अमृत उद्यान को 2 फरवरी 2025 से 30 मार्च 2025 तक जनता के देखने के लिए खोलने की घोषणा की है. पर्यटक सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच अमृत उद्यान में भ्रमण कर सकते हैं, जबकि सोमवार के दिन अमृत उद्यान बंद रहेगा. क्योंकि इस दिन अमृत उद्यान में रखरखाव का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'गठबंधन ज‍िससे भी हो, ब‍िहार का नेतृत्‍व कांग्रेस ही करे'...सांसद पप्‍पू यादव का बड़ा बयान

इन दिनों में बंद रहेगा अमृत उद्यान

हालांकि, सोमवार के अलावा अमृत उद्यान फरवरी में कुछ विशेष दिनों के चलते बंद रहेगा. इस दौरान 5 फरवरी को दिल्ली विधान चुनाव के लिए मतदान के चलते अमृत उद्यान बंद रहेगा. इसके साथ ही 20-21 फरवरी और 14 मार्च को भी अमृत उद्यान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें: कौन था खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपति, स‍िर पर था एक करोड़ का इनाम

कहां से कर सकेंगे प्रवेश

अमृत उद्यान में आम लोग राष्ट्रपति संपदा के गेट नंबर 35 से प्रवेश कर सकेंगे. जो राष्ट्रपति भवन के साथ नॉर्थ एवेन्यू के मीटिंग पॉइंट के पास स्थित है. अमृत उद्यान तक पहुंचने के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक हर 30 मिनट में सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच एक शटल बस सेवा संचालित होगी.

ये भी पढ़ें: मुफ्त शिक्षा से लेकर SC छात्रों को हर महीने 1000 रुपये देने तक, BJP ने दिल्ली के लिए जारी किया संकल्प पत्र का पार्ट-2

विशिष्ट लोगों के इन दिनों में खुलेगा अमृत उद्यान

वहीं विशिष्ट समूहों के लिए विशेष दिन निर्धारित किए गए हैं, 26 मार्च को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए और 27 मार्च को रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए अमृत उद्यान में प्रवेश मिलेगा. इस दौरान आम लोग अमृत उद्यान में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. महिलाओं और आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए 28 मार्च और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 29 मार्च को अमृत उद्यान खुलेगा.

rashtrapati-bhavan Amrit Udyan Reopen Amrit Udyan reopening timing Amrit Udyan ticket Amrit Udyan Amrit Udyan Timing Mughal Garden as Amrit Udyan
      
Advertisment