/newsnation/media/media_files/2025/01/21/zhe1ndStAvrVWX7cIIcs.png)
कौन था खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपति, सिर पर था एक करोड़ का इनाम Photograph: (Social media)
खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और वह नक्सलियों के संगठन का ओडिशा स्टेट कमेटी का इंजार्च था. जयराम की गिनती देश के बेहद खतरनाक नक्सली इंचार्ज के रूप में होती थी. सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रहा जयराम पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा था.छत्तीसगढ़ और इसके आसपास हुए कई बड़े हमलों में शामिल रहा है. कई हमलों का वह मास्टरमाइंड भी रहा है.
Gariaband: At least 14 Naxalites killed in an encounter with Chhattisgarh Police at Chhattisgarh-Odisha border. A Naxal carrying a bounty of Rs 1 crore was also killed in the encounter. The encounter is ongoing: Chhattisgarh Police
— ANI (@ANI) January 21, 2025
More details awaited. pic.twitter.com/omjvw3XRZC
कई राज्यों की पैनी नजर
कई राज्यों की पुलिस की इस पर पैनी नजर थी. उसे प्रताप रेड्डी उर्फ रामाचंद रेड्डी उर्फ अप्पा राव के नाम से भी उसे जाना जाता है. वह माड़ क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय था. बताया जाता है कि 60 साल का खूंखार नक्सली जयराम 10वीं तक पढ़ा था. वह नक्सलियों के ओडिशा कैडर का नक्सली था. सेंट्रल कमेटी मेंबर का मारा जाना नक्सली ऑपरेशन के इतिहास में पहली बड़ी घटना बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 14 नक्सली ढेर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी प्रतिक्रिया
इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया है. शाह ने ट्वीट किया, 'नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार. हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. CRPF, SOG ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 (बाद में संख्या बढ़कर 16 हो गई) नक्सलियों को मार गिराया.'
Another mighty blow to Naxalism. Our security forces achieved major success towards building a Naxal-free Bharat. The CRPF, SoG Odisha, and Chhattisgarh Police neutralised 14 Naxalites in a joint operation along the Odisha-Chhattisgarh border. With our resolve for a Naxal-free…
— Amit Shah (@AmitShah) January 21, 2025
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में अब तक एक दर्जन से अधिक नक्सलियों की बॉडी रिकवर कर ली गई है. रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि कर दी है. साथ ही भारी संख्या में नक्सलियों के हथियार बरामद किए गए है, एसओजी का एक जवान घायल हुआ है, जिसे चौपर से एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है. मौके से सुरक्षाबलों को कई हथियार भी बरामद हुए हैं जिनमें SLR रायफल जैसे आधुनिक हथियार भी शामिल हैं. गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि अभी तक 16 से ज्यादा नक्सलियों के शव मिले हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: दिल्ली के दंगल में किस्मत आजमा रहे 699 कैंडिडेट, AAP के दिखे आक्रामक तेवर