मुफ्त शिक्षा से लेकर SC छात्रों को हर महीने 1000 रुपये देने तक, BJP ने दिल्ली के लिए जारी किया संकल्प पत्र का पार्ट-2

BJP Sankalp Patra Part II: बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र को जारी करते हुए घोषणा की ही हमारी सरकार बनने के बाद केजी से मास्टर तक शिक्षा को फ्री किया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Anurag Thakur BJP Sankalp Patra part 2

बीजेपी ने जारी किया दिल्ली के लिए संकल्प पत्र का पार्ट-2 Photograph: (DD/ANI)

BJP Sankalp Patra Part II: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हर पार्टी घोषणा पत्र जारी कर रही है. इस बीच मंगलवार को बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया. जिसमें बीजेपी ने राजधानी में केजी से लेकर पोस्ट ग्रेजुटशन तक फ्री शिक्षा देने का वादा किया. इसके साथ ही बीजेपी ने अनुसूचित जाति के छात्रों को हर माह एक हजार रुपये प्रति माह देने का एलान किया. बीजेपी के संकल्प पत्र का भाग 2 जारी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली की जनता से कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद सभी वादों को पूरा किया जाएगा.

Advertisment

संकल्प पत्र जारी करते हुए क्या बोले अनुराग ठाकुर?

अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "हमारा संकल्प विकसित दिल्ली का है. पांच वर्ष में संकल्प से सिद्धि तक पहुंचेंगे. जब विकसित भारत की बात करते हैं तो विकसित दिल्ली की आवश्यकता है. भाजपा की जहां भी सरकार रही जनकल्याण उनकी प्राथमिकता रही. केंद्र सरकार भी राज्य सरकारों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं के समाधान के साथ सुविधाएं भी दी."

ये भी पढ़ें: शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाई सख्ती, WHO से बाहर हुआ अमेरिका, बाइडेन प्रशासन के कई फैसले किए रद्द

संकल्प पत्र पार्ट-2 में बीजेपी ने की ये घोषणाएं

  1. दिल्ली में सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी.
  2. जरूरतमंद छात्रों को प्रशासनिक सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार की आर्थिक मदद, दो बार परीक्षा शुल्क देगी सरकार.
  3. तकनीकी और व्यवसायिक छात्रों के लिए डा. भीमराव आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत होगी. अनुसूचित जाति के छात्रों को हर महीने 1000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी.
  4. ऑटो टैक्सी वालों के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही 10 लाख रुपये तक की जीवन बीमा और पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा.
  5. उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले ऑटो टैक्सी चालकों के बच्चों के लिए भी छात्रवृत्ति शुरू की जाएगी. ऑटो की बीमा की प्रीमियम में छूट दी जाएगी.
  6. घरेलू सहायकों को मान्यता दी जाएगी. साथ ही उनके लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत होगी.
  7. घरेलू सहायक कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा. जिससे उनके लिए दस लाख रुपये की जीवन बीमा और पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. साथ ही उनके बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
  8. युवाओं के कौशल विकास के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड घूमना अब पड़ सकता है भारी, नया टैक्स सिस्टम होगा लागू; चारधाम पर पड़ेगा ये असर

Delhi Assembly Election 2025 Delhi assembly Election state news BJP BJP Sankalp Patra news BJP Sankalp Patra state News in Hindi Delhi news in hindi
      
Advertisment