संजय सिंह ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मुद्दों पर उठाया सवाल, प्रदूषण और मतदाता सूची में गड़बड़ी पर जताई चिंता

Sanjay Singh: दिल्ली में चल रहे बुलडोजर अभियान को लेकर भी संजय सिंह ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि 140 साल पुराने मंदिर को भी बुलडोजर से गिराया गया है.

Sanjay Singh: दिल्ली में चल रहे बुलडोजर अभियान को लेकर भी संजय सिंह ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि 140 साल पुराने मंदिर को भी बुलडोजर से गिराया गया है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
sanjay singh

AAP News Photograph: (File Photo)

Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार द्वारा उठाए गए कुछ अहम मुद्दों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह स्थिति जानलेवा बन चुकी है, और इसे लेकर उन्होंने सरकार से सदन में चर्चा कराने की मांग की. सिंह ने कहा कि प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.

Advertisment

यूपी में SIR पर उठाए गंभीर सवाल

संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची से नाम काटे जाने की तैयारी को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से पहले ही 2 करोड़ वोट काटे जाने का अनुमान जताया गया था, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ वोट काटे जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि इतना बड़ा फेरबदल किया जाएगा, तो चुनाव की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठेंगे.

यह भी पढ़ा: गोपाल इटालिया पर हमले के बाद केजरीवाल का गुजरात दौरा, राजकोट में पीड़ित किसानों से करेंगे मुलाकात

दिल्ली में बुलडोजर अभियान पर जताई चिंता

दिल्ली में चल रहे बुलडोजर अभियान को लेकर भी संजय सिंह ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि 140 साल पुराने मंदिर को भी बुलडोजर से गिराया गया है, और गरीबों के घरों पर भी यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो कि राजधानी की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं.

यह भी पढ़ा: UP News: शुरू होने वाली है 21 दिसंबर से AAP की ‘वोट बचाओ संविधान बचाओ’ पदयात्रा, रामपुर होगा पहला पड़ाव

संजय सिंह ने सरकार से इन सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में जनता को राहत मिल सके और उनका विश्वास सरकार पर बना रहे.

यह भी पढ़ा: SIR पर चर्चा के लिए संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया नोटिस, बोले- बड़े पैमाने पर लोगों का मताधिकार छिनने का खतरा बढ़ा

यह भी पढ़ा: Gujarat: जेल से रिहा हुए किसानों से मिले केजरीवाल, बोले— ‘ये संघर्ष पूरे गुजरात की आवाज'

aam aadmi party AAP NEWS UP Sanjay Singh
Advertisment