/newsnation/media/media_files/2025/12/08/arvind-kejriwal-met-farmers-2025-12-08-18-50-39.jpg)
Arvind Kejriwal met farmers Photograph: (NN)
Gujarat News: गुजरात के राजकोट में सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के हड़दड़ आंदोलन से जुड़े किसान परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उन किसानों को सम्मानित किया, जो कथित रूप से झूठे मामलों में जेल जाने के बाद हाल ही में रिहा हुए हैं. कार्यक्रम में पार्टी के गुजरात प्रभारी गोपाल राय और विधायक गोपाल इटालिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
किसानों की आवाज है ये आंदोलन- केजरीवाल
किसानों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हड़दड़ आंदोलन केवल एक गांव का संघर्ष नहीं, बल्कि पूरे गुजरात के किसानों की आवाज है. उन्होंने कहा कि कई किसान केवल अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे, लेकिन उन पर सख्ती और कार्रवाई होने की वजह से यह आंदोलन राज्यभर में चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने बताया कि आंदोलन के दौरान 88 किसानों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से अभी 42 किसानों को रिहा किया जा चुका है, जबकि 46 अभी भी जेल में हैं.
वकीलों की टीम की तैयार
केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने वकीलों की एक टीम तैयार की है, जो हर एक किसान की कानूनी सहायता कर रही है और सभी को जेल से बाहर निकालने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि किसानों का यह साहस पूरे प्रदेश के लोगों में हिम्मत भर रहा है और आंदोलन ने राज्यभर में एकजुटता की नई भावना पैदा की है.
दिल्ली में अपनी सरकार के कामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य पर सुधार की पहल लोगों के लिए राहत का कारण बनी. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी हमेशा गरीबों और आम लोगों के साथ खड़ी रही है और आगे भी यही प्रयास जारी रहेगा.
14 दिसंबर को आयोजित होगी किसान महापंचायत
कार्यक्रम में गोपाल राय ने कहा कि हड़दड़ आंदोलन के बाद गुजरात के कई जिलों में किसान बड़ी संख्या में एकत्र हुए हैं और यह आंदोलन अब व्यापक रूप ले चुका है. उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को कच्छ में किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे. गोपाल राय ने कहा कि हड़दड़ गांव का संघर्ष अब पूरे गुजरात की पहचान बन चुका है और 2027 तक राज्य में बड़े बदलाव की उम्मीद दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: भगवंत सिंह मान ने साउथ कोरिया दौरे पर पंजाब में निवेश को लेकर की चर्चा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us