/newsnation/media/media_files/2025/12/07/sanjay-singh-padyatra-2025-12-07-23-09-40.jpg)
Sanjay SIngh Photograph: (NN)
UP News: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को बरेली में प्रेस वार्ता कर घोषणा की कि पार्टी 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक ‘वोट बचाओ – संविधान बचाओ’ पदयात्रा निकालेगी. यह यात्रा रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा जिलों से होकर गुजरेगी. संजय सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान रामपुर, मुरादाबाद, पाकवाड़ा और अमरोहा में बड़ी जनसभाएं होंगी. इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर स्वागत और संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
पदयात्रा का बताया उद्देश्य
संजय सिंह ने कहा कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार और संविधान में दिए गए अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने दावा किया कि कई जिलों में मतदाता सूची को सही तरीके से अपडेट न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनके अनुसार, कई स्थानों पर ऐसे मतदाताओं के नाम भी सूची से हटाए जा रहे हैं, जो लंबे समय से वहीं रह रहे हैं.
लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू की जा रही पदयात्रा
राज्यसभा सांसद ने कहा कि कुछ जिलों में दस्तावेज पूरे होने के बावजूद लोगों को नोटिस भेजे जाने और वोटर लिस्ट से नाम हटाने जैसी शिकायतें सामने आई हैं, जिससे प्रभावित परिवारों में चिंता बढ़ी है. संजय सिंह ने कहा कि पार्टी ऐसे मामलों को लेकर लगातार संबंधित अधिकारियों से जानकारी जुटा रही है और लोगों को जागरूक करने के लिए ही यह पदयात्रा शुरू की जा रही है.
यात्रा का दूसरा महत्वपूर्ण विषय क्या?
संजय सिंह ने कहा कि यात्रा का दूसरा महत्वपूर्ण विषय संविधान की मूल भावना को मजबूत करना है. उनके अनुसार, बराबरी, सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता जैसे अधिकारों की रक्षा के संदेश को इस पदयात्रा के माध्यम से व्यापक स्तर पर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की एकता और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखना आवश्यक है, और इसी सोच के साथ यह अभियान संचालित किया जा रहा है.
घर-घर जाकर होगा लोगों से संवाद
सांसद ने आगे कहा कि पदयात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर लोगों से संवाद करेंगे, उन्हें जानकारी देंगे और वोटर लिस्ट से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए मार्गदर्शन भी करेंगे. संजय सिंह ने कहा कि यह यात्रा जनता के अधिकारों की सुरक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
यह भी पढ़ें: SIR पर चर्चा के लिए संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया नोटिस, बोले- बड़े पैमाने पर लोगों का मताधिकार छिनने का खतरा बढ़ा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us