Aadhaar Mobile App : आधार कार्ड मतलब हिंदुस्तान में जीवन का आधार... अब मोदी सरकार ने लोगों को इसी आधार कार्ड को लेकर नई सौगात दी है. केंद्र ने नया आधार ऐप लांच किया है, जिसमें चेहरा आपकी पहचान वेरीफाई करेगा यानी अब आपको जेब में आधार कार्ड रखने की जरूरत नहीं है, बल्कि क्यूआर कोड से आपका डिटेल्स वेरिफिकेशन होगा. जो नया ऐप बना है बहुत ही इजी टू यूज़ है, बहुत ही इंट्यूटिव ऐप है, ये प्राइवेसी प्रिजर्व है. मोदी सरकार की एक और बड़ी सौगात नया आधार ऐप बताएगा आपका पूरा बायोडटा. अब साथ में डॉक्यूमेंट लेकर चलने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब स्कैन कोड और फेस से हो जाएगा वेरिफिकेशन.
यह खबर भी पढ़ें- Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना ने 3 आतंकी किए ढेर, एक जेसीओ शहीद
हिंदुस्तान में डिजिटल क्रांति का एक नया युग
हिंदुस्तान में डिजिटल क्रांति का एक नया युग आ गया है. डिजिटल पेमेंट में दुनिया भर में झंडे गाड़ने के बाद अब पीएम मोदी की नई पहल से जिंदगी और भी आसान होने वाली है. नया फीचर आ जाने से अब आपको होटल्स, दुकानों हवाई अड्डों और दूसरी जगहों पर आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने की कोई जरूरत नहीं होगी. नया आधार ऐप इसका डिजिटल सॉल्यूशन लेकर आया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नए ऐप को लांच किया है. उन्होंने कहा कि अब किसी को होटल, फंक्शन या ट्रैवल के टाइम में अपना कार्ड नहीं देना पड़ेगा. कार्ड की फोटोकॉपी नहीं देनी पड़ेगी. यह थॉट प्रोसेस है... यह नया ऐप फेस रीड करके आपकी डिटेल्स बताएगा और इसीलिए अब किसी फोटो कॉपी आधार कार्ड को साथ ले जाने की कोई जरूरत नहीं होगी. नए आधार ऐप से यूजर को अपनी निजी जानकारी का पूरा कंट्रोल मिलेगा. एक टैब के साथ यूजर अपनी जरूरी जानकारी शेयर कर पाएगा और आधार से होने वाले फर्जीवाड़े और गड़बड़ी का खतरा भी खत्म हो जाएगा. कई जगह आधार कार्ड की खबरें आती हैं कि आधार कार्ड फ्रॉड करके किया गया. इस प्रॉब्लम को टैकल करने के लिए एक टू स्टेप प्रोग्राम बना आधार आपकी पहचान का दस्तावेज है, जिसकी जरूरत कदम कदम पर पड़ती है.
यह खबर भी पढ़ें- Exclusive : कवच 5.0 से मुंबई और देश की लोकल ट्रेनों को और सुरक्षित बनाया जाएगा, दिसंबर में नए कोच लगाए जाएंगे
आधार ऐप के लॉन्च होने से आपको क्या-क्या फायदे होंगे
ऐसे में नए आधार ऐप के लॉन्च होने से आपको क्या-क्या फायदे होंगे यह भी जान लीजिए. फोटोकॉपी की जरूरत खत्म हो गई है. अब आधार कार्ड की कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. क्यूआर कोड सिस्टम से आधार कार्ड की नकल या गलत इस्तेमाल की आशंका ना के बराबर होगी और यूपीआई पेमेंट्स की तरह क्यूआर स्कैन करते ही वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा. बहुत अच्छा ऐप बना है बहुत ही इजी टू यूज़ है. बहुत ही इंट्यूटिव ऐप है. ये प्राइवेसी प्रिजर्व्ड है जो हमारा डेटा प्रोटेक्शन का लॉ बना है.