क्या अमेरिका और इजरायल दोबारा ईरान पर हमले की योजना तैयार कर रहे हैं. यह सवाल इसलिए क्योंकि ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर का ऐलान जरूर हो गया हो, लेकिन इसे तूफान से पहले की शांति की तरह देखा जा रहा है. जिस तरह से ईरान ने अचानक से अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. इसके बाद विदेश मंत्री और सेना के कमांडरों ने दुश्मनों को धमकाया. उससे दोबारा हमले की आशंका बढ़ गई. दरअसल, एक के बाद एक ऐसे संकेत आ रहे हैं, जिनसे लगता है कि दोनों देश दोबारा जंग की ओर बढ़ रहे हैं. इसकी तैयारी में जुट गए हैं. पहला संकेत यह है कि सीजफायर के बाद खबर आई कि अमेरिका ईरान से डील करेगा और उसे प्रतिबंधों में राहत मिलेगी. मगर एक बाद फिर ट्रंप अपनी ही बात से पलट गए. दूसरा संकेत हूती विद्रोहियों के हमले से मिला. उन्होंने सीजफायर के दौरान इजराइल पर अचानक हमला बोला.