Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना ने 3 आतंकी किए ढेर, एक जेसीओ शहीद

Jammu Kashmir News : कश्मीर में आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया किया जा रहा है. इंडियन आर्मी, जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल मिलकर आतंकवादियों को खत्म कर रहे हैं. आतंकवादियों को चुन-चन कर ढेर किया जा रहा है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update

Jammu Kashmir News : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा एक्शन चलाया और जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. किश्तवाड़ में अब भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दूसरी ओर अखनूर सेक्टर में घुसपैठ को नाकाम करने की कोशिश में सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए. कश्मीर में आतंकवाद पर कड़ा प्रहार और आतंकवादियों का सफाए को ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. भारतीय सेना पाकिस्तानी आतंकवादियों को दफन कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीर में आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया किया जा रहा है. इंडियन आर्मी, जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल मिलकर आतंकवादियों को खत्म कर रहे हैं. आतंकवादियों को चुन-चन कर ढेर किया जा रहा है. भारत के जवान एक भी आतंकवादी को जिंदा छोड़ने के मूड में नहीं है. हर आतंकवादी का अंजाम बुलेट है.

Jammu Kashmir News Jammu Kashmir News Today Jammu Kashmir News Update
      
Advertisment