पंजाब में ‘‘आप’’ सरकार के तीन बड़े लक्ष्य, नशा खत्म करना, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और रोजगार देना : केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 2022 से पहले कांग्रेस, अकाली दल की सरकार के दौरान शिक्षकों को किसी मुख्यमंत्री या मंत्री के साथ आमने-सामने बैठ कर बात करने का मौका नहीं मिला था.
अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 2022 से पहले कांग्रेस, अकाली दल की सरकार के दौरान शिक्षकों को किसी मुख्यमंत्री या मंत्री के साथ आमने-सामने बैठ कर बात करने का मौका नहीं मिला था.
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 (एनएएस) में पंजाब ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. इस दौरान ‘‘आप’’ सरकार ने रविवार को राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया. संगरूर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में ‘‘आप’’ सरकार के ये बड़े लक्ष्य हैं, जिसमें पहला नशे का खत्मा, दूसरा, हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा और रोजगार देना. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों ने अच्छा माहौल नहीं दिया, लेकिन जब ‘‘आप’’ सरकार ने माहौल दिया तो टीचर्स ने करिश्मा कर दिखाया और पंजाब को नंवर बन बना दिया. केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों में गज़ब का आत्मविश्वास आ गया है. अब पंजाब के लोग कह रहे हैं कि नशे के खिलाफ काम हो रहा है और शिक्षा में क्रांति हो रही है.
Advertisment
55555 Photograph: (News Nation)
आप सरकार ने पंजाब में बदले हालात
अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 2022 से पहले कांग्रेस, अकाली की सरकार के दौरान शिक्षकों को किसी मुख्यमंत्री या मंत्री के साथ आमने-सामने बैठ कर बात करने का मौका नहीं मिला था. लेकिन जबसे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से स्थिति सुधर गई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि पंजाब में ‘आप’’ सरकार ने शिक्षकों को अच्छा माहौल दिया है. ‘‘आप’’ सरकार के पहले सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर को गालियां दी जाती थी. सरकारी स्कूलों के टीचर को निकम्मा बताया जाता था. दिल्ली के अंदर उन्हीं टीचर ने जबरदस्त काम करके दिखाया और अब पंजाब के अंदर वही सरकारी टीचर शानदार काम कर रहे हैं. टीचरों का कसूर नहीं था, कसूर पिछली सरकारों का था, जिन्होंने टीचरों का शोषण किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों ने टीचरों को उनका अधिकार नहीं दिया, इसलिए टीचर धरने पर बैठे रहते थे. जबकि टीचर बच्चों को पढ़ाना चाहते थे. ‘‘आप’’ सरकार के बने तीन साल हो गए हैं. अब पंजाब के सरकारी स्कूलों के जबरदस्त नतीजे आने लगे हैं. नीट में 850, जेईई मेंस में 250 पास किए और 44 बच्चों ने जेईई एडवांस पास कर लिया. इसी तरह दिल्ली में भी तीन साल बाद जबरदस्त नतीजे आने लगे थे.
शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं
इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के कारण आज पंजाब नैस में प्रथम स्थान पर है, जबकि वर्ष 2017 में पंजाब 29वें स्थान पर था. राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के चलते पंजाब आज हर क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत है कि विद्यार्थी अपनी जड़ों से जुड़े रहें और जीवन में ऊंचाइयों को छुएं. राज्य सरकार विद्यार्थियों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि वे आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी और समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकें.