logo-image

PHOTOS: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया था जस्टिन बीबर का ये गाना...जानें 10 खास बातें

जस्टिन अपने फैंस को काफी अहमियत देते हैं। वह ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और हर ट्वीट का तुरंत जवाब भी देते हैं।

Updated on: 10 May 2017, 07:54 AM

नई दिल्ली:

ग्रैमी अवॉर्ड विनर और केनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर 7 मई को मुंबई आ रहे हैं। वह 10 मई को नवी मुंबई में कॉन्सर्ट करेंगे। इसके लिए जमकर तैयारियां की जा रही हैं। जस्टिन की खातिरदारी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बीबर आखिर कैसे इंडस्ट्री में आए और मशहूर सिंगर बन गए।

1. जस्टिन ड्रीव बीबर का जन्म 1 मार्च 1994 में कनाडा में हुआ था। उनकी मां ने अपने बेटे की प्रतिभा को देखा और बीबर के गाने यूट्यूब पर अपलोड करने शुरू कर दिए। छोटी उम्र में ही जस्टिन के गाने लोगों को पसंद आने लगे और साल 2008 में स्कूटर ब्राउन नाम के शख्स ने उन्हें आगे बढ़ाया।

ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर आज पहुंचेंगे मुंबई, सुरक्षा में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें: मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की सुरक्षा में तैनात होगा सलमान खान का 'शेरा'

जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)
जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)

2. बीबर का पहला गाना 'वन टाइम' साल 2009 में रिलीज किया गया। यह गाना कनाडा के टॉप 10 गीतों में शामिल रहा। जस्टिन का पहला एल्बम 'माई वर्ल्ड' भी इसी साल रिलीज किया गया।

जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)
जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)

3. इसके बाद जस्टिन वह पहले कलाकार बन गए, जिनके सातों गाने बिलबोर्ट हॉट 100 की सूची में शामिल थे। यह जस्टिन की सफलता की पहली सीढ़ी थी।

जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)
जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)

4. साल 2010 में बीबर का पहला पूरा स्टूडियो एल्बम 'माई वर्ल्ड 2.0' रिलीज किया गया। यह भी कई देशों में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल रहा।

जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)
जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)

5. जस्टिन को सफलता 'बेबी' गाने से मिली। यह गाना उस वक्त यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाना वाला सॉन्ग बन गया था। खास बात यह है कि इस गाने को अब यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक भी मिला है।

जस्टिन बीबर (फोटो: इंस्टाग्राम)
जस्टिन बीबर (फोटो: इंस्टाग्राम)

6. जस्टिन का अपना खुद का सर्च इंजन भी है, जिसका नाम BieberSearch.com है। हालांकि यह गूगल की तकनीक का ही उपयोग करता है।

जस्टिन बीबर (फोटो: इंस्टाग्राम)
जस्टिन बीबर (फोटो: इंस्टाग्राम)

7. खबरों की मानें तो जस्टिन के फेसबुक पेज पर हर हफ्ते 2 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ते हैं। इससे उनकी पॉपुलैरिटी का पता चलता है।

जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)
जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)

8. जस्टिन गाना गाने के साथ-साथ गिटार और पियानो बजाने में भी माहिर हैं।

जस्टिन बीबर (फोटो: इंस्टाग्राम)
जस्टिन बीबर (फोटो: इंस्टाग्राम)

9. जस्टिन को उनके छोटे कद की वजह से स्कूल में काफी छेड़ा जाता था। बता दें कि अब उनकी हाइट 5 फुट और 7 इंच है।

जस्टिन बीबर (फोटो: इंस्टाग्राम)
जस्टिन बीबर (फोटो: इंस्टाग्राम)

10. जस्टिन अपने फैंस को काफी अहमियत देते हैं। वह ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और हर ट्वीट का तुरंत जवाब भी देते हैं।