अभिनेता उन्‍नी मुकुंदन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, चिंता में फैंस
अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा जाए, तो कानून-व्यवस्था आए
Breaking News: हैदराबाद सिटी सिविल कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा कितने तरह की होती है, जानिए उनके नियम
Virat Kohli-Anushka Sharma के लंदन वाले घर का चल गया पता, इस क्रिकेटर ने गलती से खोला राज
बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में 43 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी, प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत आरक्षण
मनसे के प्रोटेस्ट को अनुमति नहीं मिली तो अपनी ही सरकार से महाराष्ट्र के मंत्री ने पूछे सवाल
आकाशदीप को IPL में कितनी सैलरी मिलती है? ऋषभ पंत की टीम का हैं हिस्सा
भाजपा विधायक करनैल सिंह का दावा, 'शकूरबस्ती का नाम बदलना चाहते हैं इलाके के 60 हजार लोग'

तमिल अभिनेता श्रीकांत गिरफ्तार, नशीले पदार्थों के सेवन का आरोप

तमिल अभिनेता श्रीकांत गिरफ्तार, नशीले पदार्थों के सेवन का आरोप

तमिल अभिनेता श्रीकांत गिरफ्तार, नशीले पदार्थों के सेवन का आरोप

author-image
IANS
New Update
Tamil actor Srikanth arrested by Chennai police after narcotics test reveal substance abuse

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 23 जून (आईएएनएस)। तमिल फिल्म अभिनेता श्रीकांत को सोमवार को चेन्नई की नुंगमबक्कम पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी तब हुई जब जांच में पता चला कि श्रीकांत नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे थे।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, श्रीकांत ने पूर्व एआईएडीएमके कार्यकर्ता प्रसाद से एक ग्राम नशीला पदार्थ 12,000 रुपए में खरीदा था और इसे 40 से ज्यादा बार इस्तेमाल किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीकांत ने ड्रग्स खरीदने के लिए गूगल पे के जरिए 4.72 लाख रुपए का लेन-देन किया।

प्रसाद को पहले चेन्नई में एक पब में हुए झगड़े की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में प्रसाद ने दावा किया कि उसने श्रीकांत को कोकीन बेची थी। इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत की जांच शुरू की और उनके खून के नमूने लिए गए, जिसमें नशीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि हुई।

अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले में अन्य एक्टर्स भी शामिल हैं।

श्रीकांत को चेन्नई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उनकी मेडिकल जांच चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में की गई। यह मामला तमिल फिल्म इंडस्ट्री में नशीले पदार्थों के इस्तेमाल पर चल रही व्यापक जांच का हिस्सा है।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। श्रीकांत या उनकी टीम की ओर से मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

श्रीकांत मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम करते हैं। उन्होंने साल 2002 में तमिल फिल्म ‘रोजा कूट्टम’ से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘अप्रैल मदाथिल’, ‘मनासेल्लम’ और ‘पार्थिबन कनवु’ जैसी फिल्मों से उन्हें लोकप्रियता मिली। ये उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती हैं।

साल 2023 में उन्होंने तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया और ‘ओकारिकु ओकारु’ में नजर आए। इसके बाद तमिल-तेलुगू दोनों इंडस्ट्री में काम किया। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘बोस’, ‘कना कंदेन’, ‘कॉफी विद कढल’ समेत अन्य शामिल हैं।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment