Virat Kohli-Anushka Sharma London House: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. ये कपल पिछले काफी समय से अपने बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं और मुंबई आते-जाते रहते हैं. एक्ट्रेस के बेटे अकाय का जन्म भी लंदन में ही हुआ था. हाल ही में ये कपल विंबलडन में नोवाक जोकोविच का मुकाबला देखने पहुंचे थे, जहां से दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है. इस बीच अब सोशल मीडिया पर ये रिवील हो गया है कि अनुष्का और विराट लंदन में कहां रहते हैं. वो कैसे, चलिए जानते हैं.
लंदन में कहां रहते हैं विराट-अनुष्का?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ लंदन में रहते हैं. कपल के घर की लोकेशन को लेकर सोशल मीडिया पर कई अनुमान लगाए गए, लेकिन उनकी सही जगह की पुष्टि नहीं हुई थी. एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि ये स्टार कपल नॉटिंग हिल इलाके में रह रहे हैं, लेकिन अब पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट (jonathan trott) ने गलती ने उनके घर की लोकेशन बता दी है. स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान ट्रॉट ट्रॉट ने कहा- 'क्या वह सेंट जॉन वुड में या उसके पास नहीं रहते? क्या उन्हें वापस आने के लिए मनाया नहीं जा सकता?'
प्राइवेट लाइफ जीते है अनुष्का-विराट
बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लाइफ बेहद प्राइवेट है. कपल अक्सर मीडिया के सामने आने से भी बचते हैं. उन्होंने आज तक अपने बच्चों का चेहरा भी सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है. प्राइवसी की वजह से ही ये कपल भारत छोड़कर लंदन में शिफ्ट हुआ है. लेकिन इसके बावजूद भी कई बार कपल को मीडिया चुपके से कैमरे में कैद कर लेता है. इस वजह से विराट कई बार नराजगी भी जाहिर कर चुके हैं. बता दें, विराट और और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे वामिका और अकाय हैं.
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन की बेटी के पास नहीं है फोन, आराध्या की परवरिश को लेकर बेहद स्ट्रिक्ट हैं ऐश्वर्या