/newsnation/media/media_files/2025/07/08/abhishek-bachchan-1-2025-07-08-12-34-00.jpg)
Abhishek Bachchan
Abhishek Bachchan on Daughter Aaradhya: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक है. उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाह उड़ती रहती है, लेकिन इन्होंने हमेशा ही ट्रोलर्स का मुंह बंद करा दिया है. वहीं, उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. आराध्या अक्सर अपनी मां के साथ स्पॉट होती रहती हैं. अब हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी की परवरिश को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने सारा क्रेडिट अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को दिया.
ऐश्वर्या को लेकर कही ये बात
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म कालीधर लापता को लेकर चर्चा में बने हुए है. ऐसे में उन्होंने नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर पर बात की. इस दौरान एक्टर ने बेटी आराध्या और ऐश्वर्या का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा- 'मैं आराध्या की परवरिश का सारा क्रेडिट उसकी मां को देना चाहता हूं. मेरे पास लिबर्टी है कि मैं बाहर जाकर फिल्में बना सकूं लेकिन ऐश्वर्या ने आराध्या के साथ रहने का तय किया. वो बहुत शानदार है. मुझे ये बहुत अमेजिंग लगता है.' अभिषेक ने आगे कहा- 'आराध्या मेरी प्रायोरिटी है, लेकिन ऐश्वर्या ने आराध्या की परवरिश पर खास ध्यान दिया है.'
आराध्या के पास नहीं है फोन
अभिषेक बच्चन ने इस दौरान खुलासा किया कि उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) 13 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनके पास स्मार्ट फोन नहीं रहता है. एक्टर ने कहा- 'वो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं और ना ही उनके पास फोन है. मुझे लगता है उसे एक कर्तव्यनिष्ठ लड़की की तरह पाला गया है. मैं उससे वो नहीं लेना चाहता हूं जो वो पर्सनली है. वो एक बहुत ही शानदार लिटिल लेडी बन रही है. वो हमारी फैमिली का प्राइड है. हम ब्लेस्ड हैं.' अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही शाहरुख खान के साथ किंग मं नजर आएंगे. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Saiyaara Trailer: प्यार और जुनून की कहानी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा, लोगों को आई 'आशिकी 2' की याद