Saiyaara Trailer: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक और स्टार किड का डेब्यू होने जा रहा है. बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या के कजिन अहान पांडे (Ahaan Panday) की अपकमिंग फिल्म सैयारा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. इससे पहले मोहित एक विलेन, आशिकी 2 जैसी रोमांटिक फिल्म बना चुके हैं. ऐसे में लोगों को सैयारा का ट्रेलर देख आशिकी 2 की याद आ गई है. फिल्म में अहान के साथ लीड रोल में अनीत पड्डा (Aneet Padda) नजर आएंगी.
Advertisment
कैसा है सैयारा का ट्रेलर?
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा प्यार, इश्क, जुनून, संगीत और नफरत पर बेस्ड फिल्म है. ट्रेलर के शुरुआत में अहान पांडे एक कैफे में लोगों के मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वो गुस्से में तोड़फोड़ करते हुए कहते है एक अच्छा आर्टिस्ट अपनी जान लगा दें तो तुम लोगों को क्या मिलता है. इसी के साथ फिल्म की हीरोइन अनीत पड्डा की एंट्री होती है, जो संगीत लिखती है. यहां से दोनों के लव स्टोरी की शुरुआत होती है. लेकिन फिर एक की नफरत तो दूसरे का पागलपन देखने को मिलता है. ये फिल्म म्यूजिक पर बेस्ड एक अनोखी लव स्टोरी है.
अहान पांडे ने दिखाया कमाल
ट्रेलर में अहान पांडे की एक्टिंग ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है. वो एक टूटे हुए सिंगर और आशिक के रोल में बेहद जच रहे हैं. ट्रेलर देखकर आपको कह-कही पर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की आशिकी 2 की भी याद आएगी. ट्रेलर के कई सीन आशिकी 2 की तरह दिखते हैं, लेकिन ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि इस बार स्टोरी की एडिंग अलग होगी. ‘सैयारा’ इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्मों में से एक साबित हो सकती है. ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.