/newsnation/media/media_files/2025/07/08/archita-phukan-2025-07-08-11-34-20.jpg)
Archita Phukan with Adult Star
Archita Phukan with Adult Star: सोशल मीडिया में इस समय चारो ओर बेबीडॉल आर्ची यानी अर्चिता फुकन (Archita Phukan) की चर्चा हो रही हैं. दरअसल, आर्ची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) के साथ एक तस्वीर शेयर की, जो अब खूब वायरल हो रही है. ऐसे में लोग अब अर्चिता को लेकर सवाल पूछ रहे हैं कि वो कौन हैं, क्या करती हैं. इसके अलावा कई लोग अर्चिता फुकन के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
कौन हैं अर्चिता फुकन?
अर्चिता फुकनअसम की मॉडल और इंफ्लूएंसर हैं, सोशल मीडिया पर वो बेबीडॉल आर्ची के नाम से जानी जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 670K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं. उनके कई रील्स और फोटोज इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. हाल ही में बेबीडॉल आर्ची ने एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट संग फोटो शेयर कर उनकी तारीफ की थी. पोस्ट में लिखा- 'पहली बार केंड्रा से मिलना वाकई एक यादगार एक्सपीरियंस था! मुझे उनके कॉन्फिडेंस, प्रोफेशनलिज्म और सक्सेस से इंस्पिरेशन मिली ऐसे आइकन से जुड़ने और सीखने के अवसर के लिए ग्रेटिट्यूड से भरी हूं.'
बेबी डॉल आर्ची है फेक?
एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट संग फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन ने इस पर ट्रोलर्स को जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि- 'हाल ही में मैंने देखा है कि मेरा नाम सुर्खियों में है और बहुत सारी अफवाहें फैल रही हैं, जिसकी वजह सिर्फ एक मुलाकात है। अजीब बात है कि लोग कितनी जल्दी आपको जज करने लगते हैं.' लेकिन इन सबके बीच सबसे अजीब बात तो ये है कि लोग बेबी डॉल आर्ची की पहचान को लेकर भी सवाल कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि वो रियल नहीं हैं बल्कि एआई जेनरेटेड हैं. अगर आप भी उनके कुछ फोटोज देखेंगे तो वो फेक जरूर लगेंगी. हालांकि वो रियल है या फेक ये तो वो ही बता सकती हैं.
ये भी पढ़ें- अपनी ही बहन के करियर में रोड़ा बनी थी प्रियंका चोपड़ा? कभी नहीं की मदद, देशी गर्ल की कजिन का छलका दर्द