अपनी ही बहन के करियर में रोड़ा बनी थी प्रियंका चोपड़ा? कभी नहीं की मदद, देशी गर्ल की कजिन का छलका दर्द

Priyanka Chopra Sister Career: आज हम प्रियंका चोपड़ा कि उस कजिन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड में आईं तो लेकिन प्रियंका या परिणीति की तरह हिट नहीं हुई.

Priyanka Chopra Sister Career: आज हम प्रियंका चोपड़ा कि उस कजिन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड में आईं तो लेकिन प्रियंका या परिणीति की तरह हिट नहीं हुई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
priyanka meera

Meera Chopra-Priyanka Chopra

Priyanka Chopra Sister Career: प्रियंका चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक लोगों के दिल में एक खास पहचान बनाई है और बड़ा मुकाम हासिल किया है. प्रियंका की बहनें भी इस इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है. परिणीति चोपड़ा को तो हर कोई जानता ही हैं. वहीं, प्रियंका की कजिन मन्नारा चोपड़ा ने भी कई फिल्में की हैं और बिग बॉस के बाद से वो काफी सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इन दोनों के अलावा भी प्रियंका की एक कजिन है, जो बॉलीवुड में आईं तो लेकिन प्रियंका या परिणीति की तरह हिट नहीं हुई. 

Advertisment

कौन है प्रियंका चोपड़ा की ये कजिन?

हम बात कर रहे हैं, प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा की, जो 8 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन (Meera Chopra Birthday) मना रही हैं. मीरा  साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने साल 2016 में शरमन जोशी की फिल्म, '1920 लंदन' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. लेकिन बॉलीवुड में उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला तो वो साउथ कि ओर चले गई. इसके बावजूद मीरा वो मुकाम नहीं हासिल कर पाई, जो उनकी बहन प्रियंका ने किया. मीरा अपने फ्लॉप करियर के लिए प्रियंका को जिम्मेदार मानती है. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रियंका की वजह से उन्हें रोल नहीं मिलते थे.

प्रियंका की वजह से बर्बाद हुआ करियर?

मीरा ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि बॉलीवुड में उनकी तुलना प्रियंका से की जाती थी. उन्होंने कहा था- 'जब मैं बॉलीवुड में आई सिर्फ तभी चर्चा थी की प्रियंका की बहन भी बॉलीवुड में आ रही है.  मुझे प्रियंका की बहन होने की वजह से कोई काम नहीं मिला. मैं अगर किसी प्रोड्यूसर से संपर्क में भी रहती थी तो वो मुझे प्रियंका की बहन होने के चलते कास्ट नहीं करते थे. सच में प्रियंका से रिश्ता होने की वजह से कोई मदद नहीं मिली, बल्कि इसका एक फायदा हुआ कि लोग मुझे सीरियसली लेते हैं. उन्हें लगता है कि मैं एक ऐसे परिवेश से आती हूं, जहां सिनेमा की समझ है. सिर्फ यही एक फायदा रहा. इसके अलावा मुझे स्ट्रगल करना पड़ा.'

मीरा और प्रियंका का कैसा है रिश्ता?

बता दें, मीरा चोपड़ा का कजिन प्रियंका से रिश्ता भी कुछ खास नहीं है. मीरा ने बताया है कि वो दोनों क्लोज नहीं है. उन्होंने कहा था, 'शुरुआत से हम बहुत क्लोज नहीं थे जिससे लगे कि हम दोस्त जैसे हैं. मैं यह कह सकती हूं कि जब 3 या 4 लड़कियां इंडस्ट्री में आती हैं तो वे एक दूसरे की मदद करती हैं. मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मैंने कभी मदद नहीं मांगी और उनसे (प्रियंका चोपड़ा) कभी मदद नहीं मिली. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो मदद मांगे. यहां तक कि उन्होंने भी कभी मदद की पेशकश नहीं की.' वहीं, मीरा ने ये भी कहा था कि उनके बीच बहनों जैसा रिश्ता नहीं है.

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test: 'ठोक दिया', भारत की जीत पर झूम उठे अमिताभ बच्चन, ऐसे मनाई खुशी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra latest entertainment news latest news in Hindi Meera Chopra Priyanka Chopra cousin Meera Chopra मनोरंजन न्यूज़ meera chopra birthday
      
Advertisment