/newsnation/media/media_files/2025/07/08/breaking-news-8-july-2025-07-08-08-42-45.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए हर दिन की तरह लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. पीएम मोदी की पांच देशों की यात्रा अब अंतिम दौर में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया से नामीबिया के लिए उड़ान भरेंगे. उसके बाद 9 जुलाई को वापस दिल्ली लौटेंगे.
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राजील दौरे का आज आखिरी दिन है. पीएम मोदी मंगलवार को ब्राजील की यात्रा पूरी कर नामीबिया जाएंगे.
2. वहीं देशभर की 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मंगलवार को ‘भारत बंद’ बुलाया गया है. जिसमें 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी भाग ले सकते हैं. इस हड़ताल से देशभर में सार्वजनिक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. इस देशव्यापी हड़ताल में बैंकिंग, बीमा, डाक सेवाओं से लेकर कोयला खनन जैसे क्षेत्रों के कर्मचारी शामिल होंगे.
3. उधर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नामित किया है और इसके लिए उन्होंने चिट्ठी भी लिखी है.
4. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 14 देशों को पत्र भेजे हैं. जिसमें उन्हें रेसिप्रोकल टैरिफ के बारे में जानकारी दी गई है. ये टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होंगे.
5. उधर दिल्ली की कैबिनेट में मंगलवार को कई अहम प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है.
6. जबकि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी मंगलवार को मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एग्रीटेक इनोवेशन हब का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे किसानों से संवाद भी करेंगे.
7. उधर, परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसद की स्थायी समिति मंगलवार को एक बैठक करेगी. जिसमें देश में समग्र नागरिक विमानन सुरक्षा पर चर्चा होगी. बैठक में नागरिक विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा समिति को जानकारी देंगे.
8. वहीं बिहार में जेडीयू नेता और कार्यकर्ता मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को साइकिल रैली निकालेंगे.
9. उधर जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरी दिन है. ये मैच बुलवायो में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: Israel-Iran Attack: युद्ध के बाद ईरानी राष्ट्रपति ने किया दावा, इजराइल पर लगाए ये बड़े आरोप
ये भी पढ़ें: Israel-Iran Attack: युद्ध के बाद ईरानी राष्ट्रपति ने किया दावा, इजराइल पर लगाए ये बड़े आरोप
-
Jul 08, 2025 13:39 IST
हैदराबाद सिटी सिविल कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
Hyderabad News: हैदराबाद सिटी सिविल कोर्ट को मंगलवार सुबह बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. उसके बाद आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को कोर्ट परिसर भेजा गया. फिलहाल बम निरोधक दस्ते और अन्य अधिकारी कोर्ट परिसर की गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं. मिरचौक पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया, "हैदराबाद सिटी सिविल कोर्ट को आज सुबह 3:15 बजे बम की धमकी वाला मेल मिला. अधिकारियों ने इसे सुबह 11 बजे देखा और हमें इसके बारे में सूचना दी. बम निरोधक दस्ते और अन्य अधिकारी कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं. हालांकि अभी तक वहां से कुछ ही संदिग्ध चीज नहीं मिली है."
Telangana | Hyderabad City Civil Court received a bomb threat in the early morning hours today. Bomb squad and other officials are currently conducting a thorough search of the court premises.
— ANI (@ANI) July 8, 2025
"Hyderabad city civil court received a bomb threat mail today in the early morning… -
Jul 08, 2025 13:12 IST
असम में भूकंप के झटके
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता मापी गई है.
-
Jul 08, 2025 12:02 IST
छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर एक्शन, अवैध रूप से किया था निर्माण
UP News: उत्तर प्रदेश केबलरामपुर में छांगुर बाबा की कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. इससे पहले प्रशासन ने कोठी के अवैध निर्माण का नोटिस दिया था. उसके बाद मंगलवार को छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. बता दें कि यूपी पुलिस ने छांगुर बाबा को अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया है.
-
Jul 08, 2025 11:50 IST
रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट की इंदौर में लैंडिंग
IndiGo Flight Landing: मंगलवार सुबह इंडिगो की एक प्लाइट को गलत अलार्म बने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया. इंदौर एयरपोर्ट के मैनेजर ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 6:50 बजे गलत अलार्म बजने के बाद उड़ान भरने के तुरंत बाद ही उतार लिया गया.
Madhya Pradesh | IndiGo flight from Indore to Raipur landed soon after take-off after a false alarm was sounded at 6:50 AM. All passengers are safe: Indore Airport Manager
— ANI (@ANI) July 8, 2025 -
Jul 08, 2025 10:46 IST
तमिलनाडु के कुड्डालोर में ट्रेन की चपेट में आई स्कूल बस, दो छात्रों की मौत, 2 घायल
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में सेम्बनकुप्पम रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया. जहां एक स्कूल बस ट्रेन की चपेट में आ गई. जिसके चलते दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस चालक और दो छात्र घायल हो गए. फिरहाल रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम किया जा रहा है. कुड्डालोर के एसपी एसपी जयकुमार ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.
#WATCH | Cuddalore, Tamil Nadu | Restoration work is underway at Sembankuppam railway crossing after a school bus crossing the tracks was hit by a train this morning. Two students died, and two students and the bus driver were injured in the accident. pic.twitter.com/FiEz00q1hx
— ANI (@ANI) July 8, 2025 -
Jul 08, 2025 10:36 IST
पश्चिम बंगाल के भारी बारिश, कोलकाता के कई इलाकों में हुआ जलभराव
West Bengal Rain: देश के कई इलाकों में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. पश्चिम बंगाल के कई जिले भी बारिश की मार झेल रहे हैं. इस बीच कोलकाता में भी भारी बारिश की खबर है. बताया जा रहा है कि राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Severe waterlogging witnessed in several parts as the city receives heavy rainfall.
— ANI (@ANI) July 8, 2025
Visuals from the Golf Green area pic.twitter.com/y2KktCgSmk -
Jul 08, 2025 09:44 IST
सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की आज देशव्यापी हड़ताल
Trade Union Strike: देशभर की 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने मंगलवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है. इस हड़ताल में करीब 25 करोड़ कर्मचारियों के शामिल होने की उम्मीद है. इस हड़ताल के चलते मंगलवार को देशभर में सार्वजनिक सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है. इन हड़ताली कर्मचारियों में बैंकिंग, बीमा, डाक सेवाओं से लेकर कोयला खनन आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हैं.